Bigg Boss OTT: रिद्धिमा पंडित ने की प्रतीक सहजपाल की बोलती बंद, बोलीं- मैं किसी की नौकर नहीं हूं...

बिग बॉस ओटीटी को 24 घंटे वूट सिलेक्ट पर लाइव देखा जा सकता है. वहीं घर में रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit)और प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehejpal) के बीच जबरदस्त घमासान हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
रिद्धिमा पंडित का फूटा गुस्सा
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी को 24 घंटे वूट सिलेक्ट पर लाइव देखा जा सकता है. बिग बॉस ओटीटी के घर में रोज जबरदस्त हंगामे देखने को मिलते हैं. सभी कंटेस्टेंट शुरू में ही आपस में झगड़ने लगे हैं. कभी कोई टास्क के बीच लड़ता दिखाई देता है तो कभी कोई खाना पकाने और काम करने को लेकर लड़ता है. वहीं अब रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) और प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehejpal) के बीच कहा सुनी हो गई है. रिद्धिमा ने प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehejpal) की बोलती ही बंद करदी है. घर एक वीडियो सामने आया है जिसमें रिद्धिमा, प्रतीक को कहती हैं कि वो किसी की नौकर नहीं है और कोई काम नहीं करेंगी.

बिग बॉस ओटीटी के हाउस का ये वीडियो वूट सिलेक्ट ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehejpal), रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) को कहते हैं बर्तन नहीं धोए है. जिसपर रिद्धिमा कहती हैं मेरी तबियत खराब है में काम नहीं करूंगी. तो प्रतीक कहता है काम करना पड़ेगा. बाद में रिद्धिमा पंडित कहती है केप्टन बन गए हो तो बौखला गए हो क्या, जो मन में आएगा करोगे. मैं किसी की नौकर नहीं हूं. मैं कोई काम नहीं करूंगी.   

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: उत्तराखंड के चमोली में बढ़ती ठंड से जम गए झरने