अहमदाबाद प्लेन क्रैश के सवाल पर इस एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्ट, फैंस बोले- शेमफुल

सलमान खान, अक्षय कुमार जैसे बहुत से स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने इस घटना के बाद अपने कुछ इवेंट्स भी कैंसिल कर दिए हैं. ऐसे स्टार्स के बीच कुछ सेलिब्रेटी ऐसे हैं जिन्हें इस दिल दहलाने वाले हादसे की जानकारी तक नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अहमदाबाद प्लेन क्रैश के सवाल पर रीम शेख ने इस तरह किया रिएक्ट
नई दिल्ली:

अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश होने की घटना के बाद से पूरे देश में शोक का माहौल है. राजनेताओं से लेकर अभिनेताओं तक ने इस घटना पर दुख जताया है. आम लोग भी सदमे में हैं. सलमान खान, अक्षय कुमार जैसे बहुत से स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने इस घटना के बाद अपने कुछ इवेंट्स भी कैंसिल कर दिए हैं. ऐसे स्टार्स के बीच कुछ सेलिब्रेटी ऐसे हैं जिन्हें इस दिल दहलाने वाले हादसे की जानकारी तक नहीं है. ऐसे ही सेलिब्रेटीज में से एक हैं रीम शेख. जिन्होंने इस हादसे से जुड़े सवाल पर ऐसा जवाब दिया कि फैन्स नाराजगी जताने से खुद को रोक नहीं पाए.

रीम शेख का रिएक्शन

रीम शेख इन दिनों ओटीटी पर आने वाले शो लाफ्टर शेफ में नजर आ रही हैं. इस शो में वो कभी अपनी कुकिंग तो अपनी अदाओं को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. इस बीच वो मीडिया के कैमरों से भी रूबरू हुईं. तब उनसे मीडिया वालों ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी. तब रीम शेख ने बड़ी नादानी से सवाल पूछा कि क्यों क्या हुआ कल. इसके बाद वो स्माइल करती दिखीं. लेकिन इसके बाद का रिएक्शन और भी ज्यादा चौंकाने वाला था. क्योंकि पैपराजी ने उन्हें बताया कि अहमदाबाद में प्लेन क्रैश हो गया. लेकिन इसके बाद भी रीम शेख के एक्सप्रेशन नहीं बदले. वो पहले की ही तरह स्माइल करती रहीं और फिर वहां से चली गईं.

Advertisement

फैन्स ने जताई नाराजगी

रीम शेख के इस वीडियो पर कुछ फैन्स ने काफी नाराजगी जताई है. कुछ फैन्स ने लिखा कि आम लोगों के साथ कुछ भी हो जाए इन लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता है. एक फैन ने लिखा कि जब तक नहीं पता था तब तक कोई बात नहीं. लेकिन जान लेने के बाद भी इस तरह रिएक्ट करना शेमफुल है. हालांकि कुछ फैन्स ने ये भी लिखा कि सबसे ऐसी घटनाओं पर रिएक्ट करने की उम्मीद नहीं की जा सकती.

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi Maldives Visit: भारत का मुरीद हुआ मालदीव, पीएम मोदी ने ऐसे पलटी बाजी