'रेंट के पैसे नहीं, पार्टी करनी है'- रतन राजपूत ने बताया ग्लैमर इंडस्ट्री का 'काला' सच

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस रतन राजपूत ने ग्लैमर वर्ल्ड का राज खोलकर रख दिया है. इसे सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
रतन राजपूत ने खोली इंडस्ट्री की पोल
नई दिल्ली:

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Raajputh) ने ग्लैमर वर्ल्ड का राज खोलकर रख दिया है. 'अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो' से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वालीं रतन राजपूत आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. पिछले कुछ वक्त से वह टीवी से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए फैंस से अक्सर जुड़ी रहती हैं. अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ग्लैमर इंडस्ट्री में बढ़ रहे सुसाइड केस के बारें में बात की है. उन्होंने हाई और लो क्लास को लेकर भी अपनी राय रखी है.

रतन राजपूत ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो कहती नजर आ रही हैं कि इंडस्ट्री की जो हालत इस वक्त है, उस पर बात करना जरूरी है. वे कहती हैं, 'कितने ही ऐसे केस हैं, जिन्हें देखने के बाद हम कहते हैं कि यार सुसाइड तो नहीं करना चाहिए था. ये स्टेप क्यों लिया. बॉस इस तरह की खबर ही हमें अंदर तक हिलाकर रख देती है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को लोग हाई क्लास मानते हैं. इसी हाई क्लास सोसाइटी में छोटे-छोटे लोग आकर चमक जाते हैं. लो क्लास में खुलापन है. इसलिए वो लड़ेंगे, भिड़ेंगे लेकिन काम पर फोकस बनाए रखते हैं.'

'मैंने देखी है वो लाइफ'

रतन राजपूत आगे कहती हैं कि, 'मैं पटना, बिहार से आती हूं और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी हूं. मैंने वो लाइफ देखी है, जिसके लोग सपने बुना करते हैं. उस जिंदगी को मैंने दूर से भी देखा है और पास से भी. मैं हमेशा ही रियल लोगों से कनेक्ट करती हूं, फेक लोग मुझे पसंद ही नहीं. इस इंडस्ट्री में घर की दिक्कत है, रेंट देने में परेशानी है. अब चूंकि इंडस्ट्री हाईफाई है तो हाई क्लास दिखने के लिए लोग अपनी लाइफस्टाइल चेंज करते हैं और इसके लिए लोन लेकर काम चलाते हैं. अब जरा सोचकर देखिए कि इन लोगों पर हाई क्लास दिखने का कितना बड़ा बोझ रहता है. मेरे भाई कपड़ों और महंगी गाड़ियों से हाई क्लास नहीं बल्कि अपनी सोच से होते हैं.'

मीडिया को दिखाने के लिए करनी है पार्टी 

रतन राजपूत आगे सुसाइड केस पर बात करते हुए कहती हैं कि 'कई बार इसी हाई क्लास के चक्कर मे लोग सुसाइड कर लेते हैं और ये मामले हमेशा ही बढ़ते हैं. ग्लैमर इंडस्ट्री में जिन लोगों के पास पैसे नहीं हैं, उन्हें भी मीडिया को दिखाने के लिए पार्टी करनी है. भले ही घर के किराए तक के पैसे न हो लेकिन ये तो दिखाना ही है न कि मैं हाई क्लास से हूं. मैंने ऐसे लोगों को ऊपर से नीचे गिरकर गायब होते ही देखा है.' उन्होंने आगे कहा कि वह कभी भी इन सब चीजों का बोझ खुद पर नहीं आने देतीं. उन्होंने फैंस को भी किसी चीज का लोड न लेने को कहा है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 से पहले BJP को मिलेगा नया अध्यक्ष? RSS के साथ बड़ा मंथन, कई नेताओं से चर्चा