'रक्षा बंधन' के दिन रतन राजपूत पहुंच गईं पुलिस थाने, 'अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो' की लाली ने वीडियो में सुनाई दास्तान

'अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो' सीरियल से पॉपुलर हुई टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Raajputh) इन दिनों यूट्यूब पर काफी सुर्खियां बटोरी रही हैं. उनके लेटेस्ट वीडियो में एक्ट्रेस ने हैरान करने वाला किस्सा बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रतन राजपूत (Ratan Raajputh) ने शेयर किया हैरान कर देने वाला वाकया
नई दिल्ली:

'अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो (Agle Janam Mohe Bitiya Hi Kijo)' सीरियल से पॉपुलर हुई टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Raajputh) इन दिनों यूट्यूब पर काफी सुर्खियां बटोरी रही हैं. बेशक रतन राजपूत काफी समय से किसी सीरियल में नजर नहीं आई हैं लेकिन उन्होंने अपने लेटेस्ट वीडियो में इशारा कर दिया है कि वह जल्द ही वापसी करने वाली हैं. लेकिन इन दिनों वह अपने व्लॉग्स से फैन्स को अपने बारे में अपडेट दे रही हैं. उन्होंने एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है और इसमें बताया है कि किस तरह रक्षा बंधन के दिन उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें पुलिस थाने तक जाना पड़ा. 

रतन राजपूत (Ratan Raajputh) ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया है कि किस तरह रक्षा बंधन के दिन वह भाई को राखी बांधने जा रही थीं कि उनकी गाड़ी को टैम्पो वाले ने हिट कर दिया. गलती उसकी थी लेकिन वह एक्ट्रेस की ही गलती निकालने लगा. इस से गुस्सा होकर रतन राजपूत ने उसे सबक सिखाने का फैसला लिया और पुलिस थाने ले गईं. इस तरह इस वीडियो में उनकी इस पूरी दास्तान को सुना जा सकता है. यही नहीं, उनकी सिर्फ गाड़ी का साइड मिरर ही नहीं टूटा बल्कि घर पर भी उनका कुछ नुकसान हो गया. इस बात का जिक्र भी उन्होंने इस वीडियो में किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chalapathi Maoist Encounter: Wife के साथ एक Selfie ने खोद दी खूंखार Naxali चलपति की कब्र