रश्मि देसाई ने लहंगा पहन 'Subhanallah' सॉन्ग पर किया डांस, फैन्स बोले- जन्नत से उतरी परी हो

टीवी सीरियल 'उतरन' से इंडस्ट्री में कदम रखने वाली मशहूर अभिनेत्री रश्मि देसाई (Rashmi Desai) सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में बनी हुई हैं. उन्होंने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जो उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रश्मि देसाई ने शेयर किया डांस वीडियो
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल 'उतरन' से इंडस्ट्री में कदम रखने वाली मशहूर अभिनेत्री रश्मि देसाई (Rashmi Desai) सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में बनी हुई हैं. रश्मि देसाई (Rashmi Desai) इंडस्ट्री में अपने अलग अंदाज और स्टाइल के लिए पहचानी जाती हैं. 'उतरन' सीरियल में उनके तपस्या के किरदार को काफी पसंद किया गया था. इस सीरियल ने उन्हें एक ही झटके में स्टार बना दिया था. वहीं टीवी जगत के साथ-साथ रश्मि देसाई (Rashmi Desai) सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं. आए दिन वो फैन्स के सतह अपने डांस वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. इसी क्रम में उन्होंने अपना एक और वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो उन्हीं के सॉन्ग 'Subhanallah' पर डांस करती नजर आ रही हैं.

रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने अपना ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने लाइट पिंक कलर का खूबसूरत सा लेहंगा पहना हुआ है. वीडियो में उनका अंदाज और लुक जबरदस्त लग रहा है. फैन्स को भी उनका ये स्टाइल काफी पसंद आ रहा है. उनके एक फैन ने उनकी तारीफ में लिखा है 'जन्नत से उतरी है जैसी कोई परी है', वहीं दूसरे ने लिखा है 'आप इतनी सुंदर क्यों हो'.

रश्मि देसाई के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उन्हें आखिरी बार 'नागिन 4' में देखा गया था. जिसके जरिए रश्मि ने खूब लोकप्रियता हासिल की थी. रश्मि देसाई ने टीवी की जगत में सीरियल 'उतरन' से कदम रखा था. इसके बाद वो 'दिल से दिल तक' सीरियल में बिग बॉस 13 फेम सिद्धार्थ शुक्ला के साथ नजर आई थीं. बता दें कि, सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई बिग बॉस 13 में भी साथ नजर आए थे.

Featured Video Of The Day
Trump Tariff: टैरिफ वॉर पर India-China की 'दीवार'! | PM Modi Japan Visit | Trade War | X Ray Report