रश्मि देसाई ने बिग बॉस पर कसा तंज कर डाली मिसेज बिग बॉस लाने की मांग, अंकिता लोखंडे से बोलीं- तहलका मचाओ अब

Rashami Desai: रश्मि देसाई बिग बॉस 13 में नजर आई थीं और खूब चर्चा में भी रही थीं. वह बिग बॉस को करीब से भी फॉलो कर रही हैं. उन्होंने बिग बॉस पर तंज कसा है और अंकिता लोखंडे से खुलकर खेलने के लिए भी कहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
रश्मि देसाई ने बिग बॉस 17 को लेकर कही दिल की बात
नई दिल्ली:

Rashami Desai: रश्मि देसाई बिग बॉस का जाना-पहचाना चेहरा रही हैं. वह बिग बॉस सीजन 13 में आई थीं और सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनके गेम ने खूब तहलका भी मचाया था. उसके बाद भी टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई बिग बॉस हाउस में नजर आ चुकी हैं. वह बिग बॉस 17 को भी काफी करीब से फॉलो कर रही हैं. दिलचस्प यह है कि उन्होंने बताया भी दिया है कि उन्हें किस का गेम पसंद आ रहा है. यही नहीं रश्मि देसाई ने शो में कपल की एंट्री को लेकर बिग बॉस पर तंज भी मारा है. उन्होंने बिग बॉस से मिसेज बिग बॉस लाने तक के लिए कह दिया है. इस तरह वह बिग बॉस 17 को लेकर लगातार ट्वीट कर रही हैं.

रश्मि देसाई का बिग बॉस पर तंज

रश्मि देसाई ने बिग बॉस पर तंज कसते हुए कहा है, 'बिग बॉस आप भी अपनी बेटर हाफ ले आएं. अब बस इसी की कमी है. जब वो आएंगी तो शो भी कम्प्लीट हो जाएगा. मेरा मतलब यह है कि सभी कपल में आए हैं तो आप क्यों अलग रहो.'

Advertisement

रश्मि देसाई ने अभिषेक को कहा फेक

रश्मि देसाई ने बिग बॉस 17 हाउस के कंटेस्टेंट को लेकर एक ट्वीट किया था, 'विक्की भैया की मस्ती और अंकुड़ी की साइलेंट फीलिंग, मुननार का सुलझापन, मनारा की क्यूटनेस और घबराहट (लड़की का दम घर में होना चाहिए) मुझे पसंद आ रहा है. सिर्फ अभिषेक को समझने की जरूरत है कि बिग बॉस हर साल अलग होता है. जिस तरह वह झगड़ रहा है, उसे देखकर यही लगता है कि वह फेक है.'

Advertisement
Advertisement

रश्मि देसाई की अंकिता लोखंडे को सलाह

यही नहीं रश्मि देसाई ने अंकिता लोखंडे से खुलकर खेलने की भी अपील की है. रश्मि ने लिखा है, 'मुनव्वर और मनारा कमाल के हैं. ऐसा लग रहा है कि हर कोई मनारा को टारगेट करर रहा है. नील और मिसेज नील आपस में अपना बिग बॉस चला रहे हैं. और विक्की भैया तो अद्भुत हैं. किसी और का ब्रश इस्तेमाल कर लो. अंकु मुझे स्विटजरलैंड बेब की फीलिंग दे रही है. तहलका मचाओ अब...'

Advertisement

बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, सनी आर्य, मुनव्वर फारूकी, अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैया, मनारा चोपड़ा, जिग्ना वोरा, नावेद सोल, रिंकू धवन, फिरोजा खान उर्फ खानजादी, सोनिया बंसल, अरुण माशेट्टी और सना रईस खान की एंट्री हुई है. 

Featured Video Of The Day
Donald Trump On Panama Canal and Mars: अच्छा हुआ America नहीं आए China के President Jinping!