रश्मि देसाई ने 'परम सुंदरी' सॉन्ग पर किया जबराट डांस, ग्लैमरस अदाओं से उड़ाए फैन्स के होश

रश्मि देसाई (Rashmi Desai) का एक डांस वीडियो सोहल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो 'परम सुंदरी' सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रश्मि देसाई का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल 'उतरन' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री रश्मि देसाई (Rashmi Desai) सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई (Rashmi Desai) का ग्लैमरस खूब छाया हुआ है. टीवी जगत के साथ-साथ रश्मि देसाई (Rashmi Desai) सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं. हालही में उनका एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में 'परम सुंदरी' सॉन्ग पर जबराट डांस करती नजर आ रही हैं.

रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'स्वागत कर लो हमारा, दोबारा'. दरअसल रश्मि एक बार बिग बॉस के घर में इंट्री लेने जा रही हैं और ये डांस वीडियो इसी शो के सेट का है. इस वीडियो  को देख उनके फैन्स काफी खुश हैं. वीडियो पर फैन्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

रश्मि देसाई के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उन्हें आखिरी बार 'नागिन 4' में देखा गया था. जिसके जरिए रश्मि ने खूब लोकप्रियता हासिल की थी. रश्मि देसाई ने टीवी की जगत में सीरियल 'उतरन' से कदम रखा था. इसके बाद वो 'दिल से दिल तक' सीरियल में बिग बॉस 13 फेम सिद्धार्थ शुक्ला के साथ नजर आई थीं. बता दें कि, सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई बिग बॉस 13 में भी साथ नजर आए थे.
 

Featured Video Of The Day
Justice Shekhar Yadav के विवादित बयान SC की फटकार