टीवी की इस बहू का स्ट्रगल कर जान होगी हैरान, ऑडी कार में बिताई रात, 20 रुपये में खाया खाना

रश्मि देसाई टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. मगर एक समय उनके करियर में ऐसा आया था कि उन्हें कार में सोना पड़ा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
टीवी की इस बहू का स्ट्रगल कर देगा हैरान, ऑडी कार में बिताई रात
नई दिल्ली:

टीवी और बॉलीवुड के कई कलाकार अपने संघर्ष की कहानी जब बताते हैं जो कई बार उन्हें ट्रोल का सामना करना पड़ता है. बहुत से कलाकार अपनी लग्जरी लाइफ को भी संघर्ष के तौर पर दिखाने की कोशिश करते हैं. ऐसा ही कुछ टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने किया है. टीवी की बहू रश्मि देसाई ने टीवी शो उतरन से अलग पहचान बनाई थी. तपस्या के किरदार में उन्हें बहुत पसंद किया गया था. वो घर-घर में इस शो से फेमस हो गई थीं. मगर एक बार उनकी जिंदगी में इतना बुरा समय आया था कि उनके पास रहने के लिए घर नहीं था. वो चार दिन तक अपनी कार में रही थीं. रश्मि ने एक बार इंटरव्यू में अपने मुश्किल समय के बारे में बात की थी.

4 दिन कार में रहीं थीं रश्मि देसाई

रश्मि देसाई अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात करती हैं. उन्होंने हमेशा अपने अच्छे समय के साथ बुरे समय के बारे में भी खुलकर बात की है. रश्मि ने बताया था- घर लिया, मुझे याद है 3.5 करोड़ का कर्ज था. उसके बाद मेरा शो अचानक से बंद हो गया. चार दिन मैं रोड पर थी. मेरे पास ऑडी ए6 थी जिसमें मैं सोती थी. चार दिन मैं कार में थी. 20 रुपये में रिक्शावालों का खाना आता था. एक पन्नी में दाल-चावल और पेपर में रोल करके दो रोटी आती थीं. वो खाती थी.

Advertisement

बेचनी पड़ी कार

रश्मि ने आगे बताया था- उस गाड़ी ने बहुत कुछ दिया. लकी गाड़ी थी, गाड़ी ने बहुत बदलाव लाए हालांकि जिस तरह से लाए वो सही नहीं थे. बाद में मुझे वो गाड़ी बेचनी पड़ी क्योंकि मुझे 12 लाख रुपये लोन में कम पड़ रहे थे. वो गाड़ी 15-16 लाख की बिकी थी. फिर मैंने इनोवा खरीदी क्योंकि सोने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए थी. बता दें रश्मि देसाई ने अपने करियर में बहुत स्ट्रगल किया है. अब वो किसी टीवी शो में नजर नहीं आ रही हैं मगर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस को अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में अपडेट देती रहती हैं. रश्मि के पास कोई प्रोजेक्ट आता है तो वो भी उसके बारे में फैंस को बताती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump और PM Modi Friendship के राज़! दोनों World Leaders की 6 Similarities | India-US Relation