रश्मि देसाई ने Video शेयर कर दी फैंस को सीख, बोलीं- दुनिया में कुछ भी हमेशा के लिए नहीं होता...

रश्मि देसाई (Rashami Desai) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह फैंस को जिंदगी से जुड़ी सीख देती हुई नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने दी फैंस को जिंदगी से जुड़ी सीख
नई दिल्‍ली:

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) इन दिनों अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ भी जुड़ी रहती हैं. रश्मि देसाई का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह फैंस को जिंदगी से जुड़ी सीख देती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में रश्मि देसाई ने कहा कि हम जिंदगी से यह सीख नहीं लेते हैं कि इस दुनिया में कुछ भी हमेशा के लिए नहीं होता है. रश्मि देसाई ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 11 हजार से भी ज्यादा बार बार लाइक किया जा चुका है.

रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने अपने वीडियो में जिंदगी से जुड़ी सीख के बारे में बात करते हुए कहा, "कोई भी अपने जीवन से जुड़ी सीख के बारे में नहीं सोचता है कि जीवन में कुछ भी हमेशा के लिए नहीं होता है." एक्ट्रेस के इस वीडियो को लेकर फैंस भी सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. वीडियो में एक्ट्रेस का अंदाज काफी क्यूट लग रहा है. उनके इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "आप अपना ख्याल रखिए, हम सभी आपसे बहुत प्यार करते हैं." इसके साथ ही एक यूजर ने कहा, "आप सच में बहुत ही खूबसूरत हैं."

Advertisement

Advertisement

Advertisement

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब रश्मि देसाई (Rashami Desai) अपने वीडियो को लेकर यूं चर्चा में आ गई हों. वह इससे पहले भी अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहती थीं. रश्मि देसाई के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरा बार एक्ट्रेस नागिन 4 में दिखाई दी थीं, जिसके जरिए उन्होंने फैंस का भी खूब दिल जीता था. रश्मि देसाई ने टीवी की दुनिया में सीरियल उतरन से एंट्री की थी और दर्शकों का दिल जीतने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी. इसके बाद वह 'दिल से दिल तक' में भी सिद्धार्थ शुक्ला और जैस्मिन भसीन के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी. इसके अलावा एक्ट्रेस ने 'बिग बॉस 13' के जरिए भी खूब लोकप्रियता हासिल की थी.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Baby John Review: चलेगा बेबी जॉन का जादू? कैसा है Varun Dhawan का एक्शन अवतार