रश्मि देसाई के भोजपुरी गाने 'प्यार से दुनिया' ने मचाई धूम, 17 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया Video

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे उनके फैन्स भी खूब पसंद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
रश्मि देसाई का भोजपुरी डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

टीवी इंडस्ट्री में शानदार नाम कमाने वालीं एक्ट्रेस रश्मि देसाई को आज कौन नहीं जानता. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. फैंस उनकी लेटेस्ट फोटोज का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वहीं हाल ही में रश्मि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसे देख आप हैरान हो जाएंगे. इस वीडियो में रश्मि भोजपुरी गाने पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. हालांकि ये वीडियो काफी पुराना है, जो कि अब वायरल होने लगा है. 

रश्मि देसाई ने छोटे पर्दे के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन उन्हें खास पहचान टीवी शो 'उतरन' से मिली है. टीवी इंडस्ट्री में मशहूर होने से पहले रश्मि भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया करती थीं. ऐसे में हाल ही में उनका एक भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल हो रहे इस गाने में रश्मि 'प्यार से दुनिया' पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को अब तक 1.7 मिलियन बार देखा जा  चुका है. 

Advertisement

रश्मि देसाई के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार 'नागिन 4' में दिखाई दी थीं. एक्ट्रेस ने टीवी की दुनिया में सीरियल 'उतरन' से कदम रखा था, जिसमें उन्होंने 'तपस्या' की भूमिका निभाई थी. इस सीरियल में रश्मि देसाई की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. इसके बाद वे 'दिल से दिल तक' सीरियल में बिग बॉस 13 फेम सिद्धार्थ शुक्ला के साथ नजर आईं थीं. सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रश्मि देसाई के अफेयर के खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BJP 46th Foundation Day: बीजेपी का 46वां स्थापना दिवस सुनिए JP नड्डा ने क्या कहा?