रणवीर सिंह और रानी मुखर्जी ने फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के डायलॉग और गाने पर यूं की मस्ती, Video हुआ वायरल

इस वीडियो में रणवीर सिंह को रानी मुखर्जी से यह भी पूछते हुए देखा जा सकता है कि उन्हें रानी के साथ काम करने का मौका कब मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रानी मुखर्जी, रणवीर सिंह और सैफ अली खान का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

रणवीर सिंह को सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव देखा जाता है. रणवीर सिंह आए दिन कोई न कोई पोस्ट साझा कर अपने चाहने वालों को हैरान कर देते हैं. इस समय रणवीर ‘द बिग पिक्चर' रियलिटी शो को होस्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बंटी और बबली 2' को प्रमोट करने रणवीर के शो पर पहुंचे थे, जहां पर तीनों को खूब मस्ती करते हुए देखा गया. इससे जुड़ा एक वीडियो क्लिप बॉलीवुड पैप नाम के पेज से शेयर किया गया है.

इस वीडियो में रणवीर सिंह को रानी मुखर्जी से यह पूछते हुए देखा जा सकता है कि उन्हें रानी के साथ काम करने का मौका कब मिलेगा. रणवीर कहते हैं, ‘मुझे कब चांस मिलेगा आपके साथ एक्टिंग करने के लिए?'. जिस पर रानी रणवीर को हंसते हुए देखती रहती हैं. इसके साथ रणवीर फिल्म ‘कुछ कुछ होता है' के डायलॉग बोलते और ‘कोई मिल गया' गाने पर रानी के साथ डांस करते हुए भी नजर आते हैं. इतना ही नहीं, इस दौरान सैफ और रानी फिल्म ‘हम तुम' के रोमांटिक ट्रैक पर डांस भी करते हैं.

Advertisement

इस प्रोमो क्लिप को देखने के बाद कहा जा सकता है कि यह एपिसोड बेहद मजेदार होने वाला है. वीडियो में रानी जहां हमेशा की तरह प्यारी लग रही हैं तो वहीं सैफ भी बहुत हैंडसम लग रहे हैं. बता दें, बंटी और बबली 2 वर्ल्डवाइड 19 नवंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में रानी और सैफ के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.

Advertisement

ये भी देखें: रणबीर और आलिया ट्रेडिशनल ब्‍लू आउटफिट में आए नजर, एक साथ मनाई दीवाली

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: PoK से सटे भारत के आखिरी गांव में सीजफायर के बाद हालात कैसे? | Loc | War