रामानंद सागर की रामायण में ये बच्चा 9 साल की उम्र में बना कुश, 36 साल बाद एक्टर स्वपनिल जोशी को देख फैंस कहेंगे- ये तो बिल्कुल...

रामानंद सागर की रामायण में कुश का किरदार निभाकर ये एक्टर फेमस हो गए थे. अब इन्हें पहचान पाना मुश्किल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
46 साल के हो गए हैं रामायण के कुश
नई दिल्ली:

रामानंद सागर की रामायण आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. इस शो के हर किरदार ने लोगों के दिल में अपनी अलग जगह बनाई थी. राम के किरदार अरुण गोविल से लेकर लव-कुश का किरदार निभाने वाले छोटे बच्चों तक. सभी ने फैंस का दिल जीता है. शो में कुश का किरदार स्वप्निल जोशी ने निभाया था. स्वप्निल अब इतने बड़े हो गए हैं कि उन्हें पहचान पाना मुश्किल है. स्वप्निल रामायण के बाद कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस को अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बताते रहते हैं. आज आपको स्वप्निल का ट्रांसफॉर्मेशन दिखाते हैं. जिसे देखने के बाद एक बार तो आपका ही सिर घूम जाएगा कि आखिर ये है कौन.

ऐसा हो गया है लुक

जब स्वप्निल ने कुश का किरदार निभाया था तब उनकी उम्र 9 साल थी. अब आप सोच ही सकते हैं कि ये बच्चा बड़ा होकर कैसा लगेगा.

मराठी फिल्मों में भी करते हैं काम

स्वप्निल ने हिंदी टीवी सीरियल्स और फिल्मों के साथ मराठी फिल्मों में भी खूब काम किया है. वो हिंदी टीवी शो से ज्यादा मराठी शोज और फिल्मों में एक्टिव रहते हैं. सोशल मीडिया पर वो फिल्मों की अनाउंसमेंट भी करते रहते हैं. स्वप्निल  को सोशल मीडिया पर 1.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. स्वप्निल ने कई शोज में काम किया है. कुश के बाद श्री कृष्ण में कृष्ण का किरदार निभाकर उन्हें पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके अलावा उन्होंने हरे कांच की चूड़ियां, गोलमाल है भाई सब गोलमाल है जैसे कई शोज में काम किया है.

Bad Newz Review: बैड न्यूज है Tripti Dimri, Vicky Kaushal और Ammy Virk की Film

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Uttarakhand Weather | Landslide | Himachal Pradesh Rain | Maharashtra Floods