फिल्मी पर्दे को अलविदा बोल अब बन गए हैं बड़ी कंपनी के सीईओ, कुछ यूं जी रहे हैं रामायण के ‘लव’ मयूरेश क्षेत्रमाडे

दूरदर्शन पर हर रविवार को आने वाले रामायण का एक एक आर्टिस्ट उस दौर में दर्शकों के लिए भगवान के समान ही बन चुका था. फिर वो राम बने अरूण गोविल हों या सीता बनी दीपिका चिखलिया हों. हर कलाकार घर घर पूजा जाने लगा था.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
रामायण के लव का बदल गया है लुक
नई दिल्ली:

तीन दशक से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है, लेकिन दूरदर्शन पर प्रसारित हुई रामायण की यादें भुलाना आसान नहीं है. दूरदर्शन पर हर रविवार को आने वाले रामायण का एक एक आर्टिस्ट उस दौर में दर्शकों के लिए भगवान के समान ही बन चुका था. फिर वो राम बने अरूण गोविल हों या सीता बनी दीपिका चिखलिया हों. हर कलाकार घर घर पूजा जाने लगा था. राम और सीता के बचपन से शुरु हुई ये महागाथा लव और कुश के बचपन तक पहुंची थी. इसके बाद उत्तर रामायण का प्रसारण हुआ  जिसमें लव और कुश की आगे की कथा सुनाई गई.

क्या आप जानते हैं कि उस रामायण में लव के बचपन का रोल करने वाले कलाकार कौन हैं और अब क्या कर रहे हैं.

Advertisement

यूएस में रहते हैं ‘लव'

एक्टिंग को अलविदा कह कर लव यानी कि मयूरेश क्षेत्रमाडे ने अपनी पढ़ाई पर कंसंट्रेट किया. जिसके बाद वो कई बड़ी कंपनियों के साथ जुड़े और वर्तमान में कमिश्न जंक्सन एफिलिएट के सीईओ हैं. अपने परिवार के साथ मयूरेश क्षेत्रमाडे यूएस में रहते हैं. वो यूएस के एक कामयाब बिजनेसमैन बताए जाते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं वो दो विदेशी लेखकों के साथ मिलकर स्पाइट एंड डेवलपमेंट नाम की किताब भी लिख चुके हैं. जो कार्पोरेट जगत पर लिखी गई काफी अहम किताब मानी जाती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra में Devendra Fadnavis को तीसरी बार राज्य की कमान मिली लेकिन Eknath Shinde का क्या होगा