राम कपूर ने घटाया 55 किलो वजन, अब कर रहे सिक्स पैक ऐब्स बनाने का दावा

टीवी एक्टर राम कपूर इन दिनों अपने वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब सुर्खियों में हैं, लेकिन उन पर आरोप लग रहा है कि वेट लॉस के लिए उन्होंने ओजेम्पिक का सहारा लिया.  इस पर उन्होंने खुद खुलासा किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राम कपूर का वेट ट्रांसफॉर्मेशन सुर्खियों में
नई दिल्ली:

एक्टर राम कपूर इस समय अपने वेट लॉस को लेकर खूब सुर्खियों में हैं. एक समय था जब वो 140 किलो के थे, लेकिन उन्होंने पिछले कुछ समय में 55 किलो से ज्यादा वजन कम करके एक बेहतरीन बॉडी और फिटनेस गोल अचीव किया है. लेकिन इसे लेकर उन्हें खूब ट्रोल भी किया जा रहा हैं. कुछ नेटीजंस का मानना है कि उन्होंने यह सब करने के लिए सर्जरी का सहारा लिया. इस पर राम कपूर ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया है कि वेट लॉस के लिए उन्होंने कोई शॉर्टकट नहीं लिया, बल्कि हार्डकोर वर्कआउट करके यह गोल अचीव किया है.

राम कपूर का इंस्टाग्राम वीडियो

एक्टर राम कपूर ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया हैं. इसमें वह स्लीवलेस शर्ट पहनें शीशे के सामने खड़े होकर वीडियो बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुछ लोग का दावा है कि मैंने सर्जरी, किसी दवा या ओजेम्पिक का इस्तेमाल करके वेट लॉस किया हैं. उन्होंने कहा पहले तो इसमें कुछ भी गलत नहीं था, लेकिन अब मैं 30 सेकंड से भी कम समय में साबित करना चाहता हूं कि मैंने कुछ नहीं किया. इस वीडियो में राम कपूर अपने बाइसेप्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं और कहा कि कोई शॉर्टकट नहीं, कोई सर्जरी नहीं, कोई ओजेम्पिक नहीं, इससे केवल वजन कम होता है. इतना ही नहीं राम कपूर ने भी बताया कि 4 से 6 महीना के अंदर मैं ब्लॉक के साथ एक रॉक सॉलिड सिक्स पैक्स बनाने जा रहा हूं. इसे कठिन तरीके से करना होगा, उन्होंने यह भी कहा कि जिसने भी ओजेम्पिक सर्जरी करवाई है, तो भी क्या हुआ ये आप सभी के लिए अच्छा है.

Advertisement

पुराने तरीके से किया वेट लॉस

कुछ समय पहले राम कपूर ने बताया था कि उनका वजन कभी 140 किलोग्राम था और उन्होंने हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज के पुराने ढंग से वेट लॉस किया. बता दें कि राम कपूर ने टीवी इंडस्ट्री में बड़े अच्छे लगते हैं, कसम से जैसे फेमस डेली सोप से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. इसके अलावा वह हमशक्ल, बार-बार देखो, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, थप्पड़, द बिग बुल, नीयत जैसी कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं और इन दिनों अपने वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब सुर्खियों में हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaisalmer में Drone Attack की कोशिश नाकाम, मिट्टी में मिली टुकड़े | India Pakistan Tension