एक साल तक पत्नी की कमाई पर दिन गुजारते रहे राम कपूर, इस सीरियल के बाद बदले दिन, बेटी को बताया लकी

राम कपूर के लिए फेमस होने की ये जर्नी बहुत आसान नहीं थी. शुरुआती दिनों में वो भी कई संघर्षों से गुजरे हैं. टीवी और फिल्म जगत में पॉपुलर होने से पहले वो किस तरह के आर्थिक संघर्षों से गुजरे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक साल तक पत्नी की कमाई पर दिन गुजारते रहे राम कपूर, बेटी को बताया लकी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राम कपूर ने अपने शुरुआती दिनों में आर्थिक संघर्षों का सामना किया और टीवी तथा फिल्म इंडस्ट्री में पॉपुलर होने से पहले बेरोजगारी का दौर देखा.
  • शादी के बाद एक साल तक राम कपूर पूरी तरह अपनी पत्नी गौतमी कपूर की कमाई पर निर्भर थे, जो उस समय लिपस्टिक टीवी शो में काम कर रही थीं.
  • राम कपूर ने बताया कि उस दौर में वे घर पर रहते थे और अपनी पत्नी के लिए कॉफी बनाते थे, जबकि उन्हें एक्टिंग का बहुत प्यार था लेकिन काम नहीं मिल रहा था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

राम कपूर हमेशा से ही लोगों के फेवरेट एक्टर रहे हैं. जब वो टीवी पर नजर आते थे, तब भी घर घर में पसंद किए जाते थे. और, अब ओटीटी पर वो अपनी एक्टिंग से फैन्स को इंप्रेस कर रहे हैं. लेकिन राम कपूर के लिए फेमस होने की ये जर्नी बहुत आसान नहीं थी. शुरुआती दिनों में वो भी कई संघर्षों से गुजरे हैं. टीवी और फिल्म जगत में पॉपुलर होने से पहले वो किस तरह के आर्थिक संघर्षों से गुजरे. इस पर एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दिल छू लेने वाली बातें साझा कीं. उन्होंने बताया कि कैसे शुरुआती दिनों में उनकी पत्नी और अभिनेत्री गौतमी कपूर ने न सिर्फ भावनात्मक, बल्कि आर्थिक रूप से भी उनका पूरा साथ दिया. राम ने स्वीकार किया कि शादी के बाद पहले साल वो पूरी तरह गौतमी की कमाई पर ही निर्भर थे. 

पत्नी गौतमी बनीं आर्थिक सहारा

राम कपूर ने बताया कि शादी के बाद एक साल तक वो बेरोजगार थे और उनकी पत्नी गौतमी उस वक्त लिपस्टिक टीवी शो में काम कर रही थीं. उन्होंने कहा, "मैं सुबह उठकर उनके लिए कॉफी बनाता और वो शूट पर चली जाती थीं. मैं पूरा दिन घर पर रहता था." राम कपूर ने ये भी कहा कि उस दौर में उन्हें एक्टिंग से बहुत प्यार था. लेकिन काम नहीं मिल रहा था.

'कसम से' बना टर्निंग पॉइंट, बेटी ने बदली जिंदगी

राम ने अपने पहले शो ‘घर एक मंदिर' से पहचान तो पाई. लेकिन असली कामयाबी एकता कपूर के सीरियल 'कसम से' से मिली. उन्होंने 1500 रु. रोजाना से शुरुआत की और धीरे-धीरे एक नाम बन गए. इसी दौरान उनकी बेटी का जन्म हुआ. जिसे राम अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा बदलाव मानते हैं. उन्होंने कहा, “बेटी आई और सब कुछ बदल गया. मैंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.” फिलहाल, राम कपूर आखिरी बार 'मिस्त्री' में नजर आए थे और जल्द ही उनके किसी नए प्रोजेक्ट की घोषणा की उम्मीद है.

Featured Video Of The Day
GST 2.0 Breaking News: Cold Drink से SUV गाड़ी तक...ये सब हो गया महंगा | 40% GST झटका | Top News