राखी सावंत (Rakhi Sawant) जिन्हें बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन भी कहा जाता है, वो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बनी हुई हैं. राखी सावंत के डांस वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर धमाल मचाते दिखाई दे रहे हैं. राखी सावंत (Rakhi Sawant) भी फैन्स का मनोरंजन करने में लिए अकसर अपने शानदार डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं. इसी क्रम में उन्होंने अपना एक और डांस वीडियो फैन्स के साथ साझा किया है, जिसमें वो शाहरुख खान के फेमस सॉन्ग 'बनके तेरा जोगी' सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं.
राखी सावंत ने शाहरुख के गाने पर किया डांस
राखी सावंत (Rakhi Sawant) डांस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, राखी सावंत (Rakhi Sawant) जिम में अपने डांस पार्टनर के साथ 'बनके तेरा जोगी' सॉन्ग जोरदार डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'मेरे पसंदीदा @farahkhankunder मैम द्वारा कोरियोग्राफ किया गया यह मजेदार वीडियो देखें, हीरो शाहरुख खान सर'. राखी का ये वीडियो करीब 103 हजार बार देखा जा चूका है.
राखी सावंत इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम
बता दें कि, राखी सावंत (Rakhi Sawant) को बिग बॉस के बाद खूब सारे प्रोजेक्ट्स मिले हैं. कुछ दिनों पहले उनका 'ड्रीम में एंट्री' गाने रिलीज हुआ था, जिसके बाद अब राखी सावंत का दूसरा गाना 'लॉकडाउन' भी रिलीज हुआ है, जो कि खूब पसंद किया जा रहा है. राखी सावंत ने मैं हूं ना, दिल बोले हड़िप्पा, जोरू का गुलाम, एक कहानी जूली की और बुड्ढा मर जाएगा जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है.