Rakhi Sawant का करण मेहरा और निशा रावल विवाद पर रिएक्शन, बोलीं- मेरा तो शादी से भरोसा उठ गया...

राखी सावंत (Rakhi Sawant) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में राखी करण मेहरा (Karan Mehra) और निशा रावल (Nisha Rawal) के बीच चल रहे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राखी सावंत (Rakhi Sawant) का वीडियो हुआ वायरल  
नई दिल्ली:

टीवी के मशहूर धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के फेमस एक्टर करण मेहरा (Karan Mehra) इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल हो रहे हैं. पत्नी निशा रावल (Nisha Rawal) के साथ हुआ उनका विवाद लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. निशा रावल ने पति करण पर घरेलू हिंसा और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं. दूसरी तरफ करण का कहना है कि, उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. उनके इस विवाद के बीच बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) बीच में कूद पड़ी हैं और उन्होंने उनके इस मामले पर अपने रिएक्शन दिए हैं. उनके रिएक्शन का एक वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

करण मेहरा और निशा रावल के बिच चल रहे विवाद पर राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. राखी ने कहा, 'मेरा शादी और प्यार से भरोसा उठ गया है. ये करण और निशा. हम लोग तो साथ में अमेरिका गए थे. 4-5 साल पहले. ये लोग इतने अच्छे कपल थे. हम सब एक ही बिल्डिंग में रहा करते थे. निशा कितना करवाचौथ करती थी. हाथ में मेहंदी लगाती थी. मेरे भी हाथ में मेहंदी लगाई थी. हे भगवान मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा है. इतनी करवाचौथ करी अपने पति के लिए... हाय भगवान'. राखी आगे कहती  हैं, 'अब दोनों अलग हो रहे हैं. एक बच्चा है छोटा सा. उसको इतना पीटा गया है कि उसके ब्लड आ गया माथे पर. मैं बहुत उदास हूं.' राखी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

बता दें, इसी मामले पर हाल ही में बिग बॉस फेम मनवीर गुर्जर (Manveer Gurjar) ने रिएक्शन दिए थे. उन्होंने एक यूजर के ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए करण मेहरा का सपोर्ट करते हुए लिखा था 'सही कहा. पूरी तरह सहमत हूं आपसे. मैं बिग बॉस सीजन 10 (Bigg Boss 10) में उससे मिला था.' 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Kejriwal को घेरेंगे 2 पूर्व CM के बेटे? BJP की लिस्ट से पहले गरमाई राजनीति | Hot Topic