पति को जेल भेजने के बाद राखी सवांत ने रखा रोजा, कहा- खुदा से मैं गुजारिश करती हूं कि...

राखी सावंत को बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कहा जाता है. वह अक्सर मीडिया से रूबरू होती रहती हैं और कुछ न कुछ बयानाजी करती रहती हैं. जिसके कारण लोग उन्हें ड्रामा क्वीन कहते हैं. अब राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पति को जेल भेजने के बाद राखी सवांत ने रखा रोजा
नई दिल्ली:

इस बार वह रमजान के पाक महीने में रोजा रखने की वजह से चर्चा में हैं. शनिवार शाम को राखी सावंत मुंबई में स्पॉट हुईं. इस दौरान उन्होंने पैपराजी को बताया है कि उन्होंने रोजा रखा, ताकि कैंसर पीड़ितों के लिए अस्पताल खोल सकें.

राखी सावंत को बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कहा जाता है. वह अक्सर मीडिया से रूबरू होती रहती हैं और कुछ न कुछ बयानाजी करती रहती हैं. जिसके कारण लोग उन्हें ड्रामा क्वीन कहते हैं. अब राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. इस बार वह रमजान के पाक महीने में रोजा रखने की वजह से चर्चा में हैं. शनिवार शाम को राखी सावंत मुंबई में स्पॉट हुईं. इस दौरान उन्होंने पैपराजी को बताया है कि उन्होंने रोजा रखा, ताकि कैंसर पीड़ितों के लिए अस्पताल खोल सकें. 

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर राखी सावंत का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अभिनेत्री बुर्के में नजर आ रही हैं. वीडियो में राखी सावंत अपने रोजे के बारे में बात करते हुए कहती है, 'मैं यहां रोजा खोलने आई हैं. अभी रोजा खोलना है. सुबह से मैं घर में ही रहती हूं. पूरी इबादत के साथ. खुदा ने मुझे इतने बड़े जोखिमों से बचाया है.'

Advertisement

राखी सावंत वीडियो में आगे कहती हैं, 'खुदा से मैं गुजारिश करती हूं कि मुझे उस काबिल बनाए कि कैंसर हॉस्पिटल खोल सकूं.' सोशल मीडिया पर राखी सावंत का यह वीडियो वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के फैंस वीडियो को पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि राखी सावंत के पति आदिल जेल में हैं. उन्होंने बीते दिनों शादी की थी. शादी के बाद राखी सावंत ने अपना नाम बदलकर फातिमा रख लिया था. हालांकि शादी में विवाद के बाद अब उनकी यह शादी टूट गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल पर Arun Bharti और सपा नेता जावेद अली ने क्या कहा?