राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं. राखी को बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन भी कहा जाता है. वहीं राखी सावंत अपने फैन्स के लिए डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए उन्होंने अपना एक और मजेदार डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राखी, माधुरी दीक्षित के फेमस सॉन्ग 'धक-धक करने लगा' पर अपने डांस पार्टनर के साथ रोमांटिक डांस करती हुई नजर आ रही हैं. ये वीडियो उनके जिम का है, जहां से वो अकसर अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं. राखी सावंत (Rakhi Sawant Video) के इस डांस वीडियो ने इंटरनेट पर जबरदस्त धमाल मचा दिया है.
फैन्स खूब दे रहे रिएक्शंस
राखी सावंत (Rakhi Sawant Video) ने अपना ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में उनके डांस को देख उनके फैन्स के होश उड़ गए हैं. वहीं इस वीडियो में राखी ने अपनी मांग में सिंदूर लगाया हुआ है, जिसकी वजह से उनके फैन्स चकित हैं कि, आखिर राखी ने मांग क्यों भरी है. वीडियो पर फैन्स कमेंट कर लगातार उनसे इसका जवाब जानने की कोशिश कर रहे हैं. उनके एक फैन ने कमेंट में लिखा है 'हस्बेंड बिग बॉस में कब आ रहे हैं', तो किसी ने लिखा है 'आपने शादी कब की कोई खबर नहीं'.
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं राखी
बता दें कि, राखी सावंत (Rakhi Sawant) को बिग बॉस के बाद खूब सारे प्रोजेक्ट्स मिले हैं. कुछ दिनों पहले उनका 'ड्रीम में एंट्री' गाने रिलीज हुआ था, जिसके बाद अब राखी सावंत का दूसरा गाना 'लॉकडाउन' भी रिलीज हुआ है, जो कि खूब पसंद किया जा रहा है. राखी सावंत ने मैं हूं ना, दिल बोले हड़िप्पा, जोरू का गुलाम, एक कहानी जूली की और बुड्ढा मर जाएगा जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है.