बीते दिनों कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को जिम में वर्कआउट करते हुए दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. राजू श्रीवास्तव का फिलहाल दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है. कॉमेडियन को अस्पताल में भर्ती हुए 7 दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक वे होश में नहीं आए हैं. राजू श्रीवास्तव के पर्सनल सेक्रेटरी ने उनकी ताजा अपडेट दी है. उनके सेक्रेटरी की मानें तो राजू श्रीवास्तव की हालत धीरे-धीरे सुधर रही है, हालांकि अब भी वे वेंटिलेटर पर हैं.
इस जानकारी को राजू श्रीवास्तव के पर्सनल सेक्रेटरी गर्वित नारंग ने दी है. गर्वित नारंग बताते हैं, "राजू श्रीवास्तव की सेहत में सुधार हो रहा है. हम प्रार्थना करते हैं कि वह जल्द ठीक हो जाएं". बीते दिनों राजू श्रीवास्तव का एमआरआई टेस्ट भी हुआ था, जिसमें पता चला था कि उनके सिर में कोई नस दबी हुई है. साथ में रिपोर्ट में यह भी आया था कि उनका दिल ठीक से काम कर रहा है. राजू श्रीवास्तव के खराब तबीयत की बात सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग कई तरह की अफवाहें उड़ाने लगे थे. इन झूठी अफवाहों से उनका परिवार भी परेशान हो रहा था.
इसके बाद परिवार की तरफ से एक पोस्ट साझा कर इस तरह की झूठी अफवाहों पर यकीन न करने की अपील की गई. वहीं फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी राजू श्रीवास्तव के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कॉमेडियन का हाल चाल लिया था. इतना ही नहीं, राजू श्रीवास्तव के परिवार के कहने पर अमिताभ बच्चन ने उन्हें होश में लाने के लिए एक ऑडियो भी भेजा था.
VIDEO: मुंबई : श्रद्धा कपूर की एक झलक ने किया फैंस को क्रेजी