राजू श्रीवास्तव की होगी ‘और भाई क्या चल रहा है’ शो में धमाकेदार एंट्री, अपना ही किरदार निभाएंगे कॉमेडियन

एंड टीवी के शो ‘और भई क्या चल रहा है’ में जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की एंट्री होने वाली है. सीरियल में वे अपना खुद का ही किरदार निभाते हुए देखे जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
राजू श्रीवास्तव फोटो
नई दिल्ली:

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को उनकी स्पॉट ऑन कॉमिक टाइमिंग और कमाल की परफॉरमेंस स्किल्स के लिये जाना जाता है. राजू जल्द ही एंड टीवी के ‘और भई क्या चल रहा है' (Aur Bhai Kya Chal Raha Hai) शो में नजर आएंगे. इस शो में वह एक जाने-माने कॉमेडियन का अपना खुद का किरदार निभाएंगे. इसमें वह बिट्टू कपूर (अनु अवस्थी) के दूर के रिश्तेदार बने हैं. अब कहानी यह है कि बिट्टू कपूर और पप्पू पांडे (संदीप यादव) की शादी होने वाली है और शादी का मतलब है ग्रैंड सेलीब्रेशन्स के साथ ही ढेर सारा खाना-पीना और नाचना-गाना.

यह खुशी का मौका है और रमेश प्रसाद मिश्रा (अंबरीश बॉबी) एवं जफर अली मिर्जा (पवन सिंह) तैयारियों में जुटे हैं. लेकिन समस्या यह है कि मुसीबत और मिश्रा एवं मिर्जा का चोली-दामन का साथ रहा है! तो क्या इस बार बिट्टू और पप्पू की शादी में राजू के आने के साथ मुसीबत अपना रास्ता बदल देगी?

शो में अपनी एंट्री पर राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava Comedy) ने कहा, “बहुत कम समय में ही ‘और भई क्या चल रहा है‘ मेरा एक पसंदीदा शो बन गया है. मुझे इसमें मिश्रा और मिर्जा की नोंक-झोंक देखकर बहुत मजा आता है. इसलिये जब मुझसे इस शो में एक कैमियो करने के लिये पूछा गया तो मैंने फौरन हां कह दिया”. अपने किरदार के बारे में विस्तार से बताते हुए राजू श्रीवास्तव ने कहा, “शो में मैं अपना खुद का ही किरदार निभा रहा हूं. मैं बिट्टू कपूर का दूर का रिश्तेदार बना हूं. यह निश्चित रूप से बहुत मजेदार और एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है और मुझे पूरा यकीन है कि दर्शक इसे देखकर अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे”.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration Speech: 'America का स्वर्ण काल..' शपथ लेते ही ट्रंप ने दुनिया को हिला डाला