राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा को पिता के हार्ट अटैक की खबर लगी थी 'अफवाह', कहा- 'लगा कि यह एक...'

हाल ही में दिवंगत राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने बताया था कि जब कॉमेडियन अस्पताल में थे तब कैसे बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन हर दिन उनके पिता की हेल्थ से जुड़ी जानकारी लेते थे . 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पिता के हार्ट अटैक की खबर राजू श्रीवास्तव की बेटी को लगी थी अफवाह
नई दिल्ली:

 दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद भी फैंस और उनकी फैमिली उन्हें भूल नहीं पाई हैं. राजू श्रीवास्तव का निधन 21 सितंबर, 2022 को हुआ था. लेकिन उससे पहले वह हार्ट अटैक आने की वजह से कई दिन तक वेंटिलेटर पर रहे थे. इसी बीच पिता को आए हार्ट अटैक और उनसे की आखिरी बातचीत का किस्सा याद करते हुए कॉमेडियन की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने अपनी बातें सामने रखी हैं. इसके अलावा उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक फिल्म निर्माता बनने की इच्छा भी जाहिर की.

पिता का हार्ट अटैक को माना था अफवाह

द टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अंतरा ने पिता के हार्ट अटैक की खबर सुनने की बात को याद करते हुए बताया कि कैसे जब उन्होंने पहली बार खबर सुनी, तो उन्हें लगा कि यह एक अफवाह है या फिर मीडिया ने दिवंगत कॉमेडियन और उनके भाई काजू के नाम को लेकर कोई गलत खबर लिख दी है. क्योंकि उनके मामा को भी किसी बीमारी के चलते उसी दिन दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, जब उनके पिता को दिल का दौरा पड़ा था. उन्होंने सोचा कि यह खबर एक अफवाह थी क्योंकि वह अपने भाई की देखभाल कर रहे थे "अस्पताल के चक्कर लगाते हुए उनकी देखभाल कर रहे थे.

इस दिन हुई थी आखिरी बात

पिता के साथ हुई आखिरी बातचीत को याद करते हुए उन्होंने कहा, “लाइफ आपको कभी नहीं बताती कि यह आखिरी बार होगा. वह पिछले 10 दिनों से शहर से बाहर थे. मेरे जन्मदिन के एक दिन बाद उन्होंने लाफ्टर चैंपियन के लिए शूटिंग की थी. हमने मेरा जन्मदिन मनाया और उन्होंने वहां पर जो चुटकुले सुनाए, वह शेयर किए. इसके कुछ दिनों बाद वह आउटस्टेशन के लिए रवाना हो गए. क्योंकि वह अक्सर घूमने के लिए जाते थे.

बता दें, हाल ही में दिवंगत राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने बताया था कि कैसे बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन हर दिन उनके पिता की हेल्थ से जुड़ी जानकारी लेते थे जब वह अस्पताल में थे. 

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta का मर्डर प्लान? चाकू लेकर आया हमलावर, तहसीन गिरफ्तार, क्या है हमले की Timeline