उत्तराखंड की बाढ़ पीड़िता के नेशनल एथलीट बनने की कहानी है 'रज्जो', सेलेस्टी बैरागी बोलीं- एक्साइटेड हूं

स्टार प्लस का अपकमिंग शो 'रज्जो' एक ऐसा शो है, जो 'रज्जो' की दिल को छू लेने वाली और प्रेरणादायक यात्रा और केदारनाथ बाढ़ के बाद के उनके जीवन को प्रदर्शित करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
सेलेस्टी बैरागी फोटो
नई दिल्ली:

स्टार प्लस का अपकमिंग शो 'रज्जो' एक ऐसा शो है, जो 'रज्जो' की दिल को छू लेने वाली और प्रेरणादायक यात्रा और केदारनाथ बाढ़ के बाद के उनके जीवन को प्रदर्शित करेगा. यह वास्तव में एक स्पेशल टेलीविजन शो है, जो ट्रैजिक केदारनाथ बाढ़ के विभिन्न तत्वों को प्रदर्शित करेगा. 2013 में आई केदारनाथ बाढ़ एक ऐसी विनाशकारी प्राकृतिक आपदा थी, जो केदारनाथ के लोगों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं थी और उन्हें बहुत सी बुरी यादों के साथ छोड़ गई है. 

स्टार प्लस का आने वाला शो 'रज्जो' पहली बार एक ऐसी लड़की की कहानी लेकर आएगा, जो इस विनाशकारी घटना से बच गई और उसके बाद उसका जीवन कैसे बदल गया. जहां शो में प्रतिभाशाली सेलेस्टी बैरागी 'रज्जो' के रूप में मुख्य भूमिका में होंगी, वहीं यह शो दर्शकों के लिए एक बहुत ही दिल को छू लेने वाली कहानी लेकर आ रहा है.

Advertisement

हाल में अपने किरदार और शो के बारे में बात करते हुए सेलेस्टी ने साझा किया, "यह एक बहुत ही खास किरदार है, जो मेरे समाने आया है. यह पहली बार है कि कोई टीवी शो केदारनाथ बाढ़ की कहानी लाएगा. यह शो रज्जो की एक दिल दहला देने वाली कहानी पेश करेगा, जो दुखद घटना से बच गई और उसके बाद उसका जीवन कैसे बदल गया. यह रज्जो की आगे की लाइफ को एक्सप्लोर करता है, जो तमाम बाधाओं के बावजूद अपने लक्ष्य को हासिल करती है. मैं इस किरदार को निभाने के लिए बहुत उत्साहित हूं". 'रज्जो' को स्टार प्लस पर 22 अगस्त 2022 को शाम 7 बजे लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War Explained: Trump की ताजपोशी से पहले क्यों मची होड़