Bigg Boss 15: राजीव अदातिया ने किया जंग का ऐलान, करण और जय से बोले- ये मत सोचो बड़े स्टार हो तो...देखें Video

राजीव अदातिया का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे सभी कंटेंडर को एक बराबर बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राजीव अदातिया ने किया जंग का ऐलान
नई दिल्ली:

बिग बॉस 15 को शुरू हुए 4 हफ्ते बीत चुके हैं और घर में इस समय हंगामा मचा हुआ है. जहां घर में कुछ नए रिश्ते बन रहे हैं तो कुछ पुराने रिश्तों को टूटते हुए भी देखा जा रहा है. वहीं, घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले राजीव अदातिया के आने के बाद पूरा खेल मानो पलट गया है या यूं कह सकते हैं कि राजीव की एंट्री ने गेम को और दिलचस्प बना दिया है. राजीव अदातिया का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे सभी कंटेंडर को एक बराबर बता रहे हैं.

वूट सेलेक्ट पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसमें राजीव कहते हुए सुने जा सकते हैं कि. ‘आप ये मत सोचो कोई कि आप लोग बड़े स्टार हो हाईलाइट कर दिया तो आप लोग रुकने वाले हो. सब लोग कंटेंडर हैं घर में और सब आगे जा सकते हैं. आसिम जब आया था तब उसे भी कोई नहीं जानता था. उसने भी अपनी पहचान बनाई. वो टॉप टू तक पहुंचा. वो आदमी भी आगे जा सकता है, जो फेमस नहीं है'. राजीव की इस बात से घरवाले भी सहमत नजर आए. राजीव ये बात जय भानुशाली आर करण कुंद्रा से बोल रहे थे.

Advertisement

गौरतलब है कि जब से राजीव की एंट्री बिग बॉस के घर में हुई है, तब से हाई वोल्टेज ड्रामा चालू है. बीते दिनों राजीव और ईशान के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला, जो घर के बाहर एक-दूसरे को जानते हैं. वहीं, इस वीकेंड के वार में सलमान खान भी राजीव अदातिया को सपोर्ट करते देखे गए थे.

Advertisement

ये भी देखें: सान्या मल्होत्रा, सोहा अली खान और पूजा हेगड़े माया नगरी में हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
कैसा था चौटाला का राजनीतिक सफर? जानिए Experts से