Rajat Dalal Lost Bigg Boss 18 due to Elvish Yadav: बिग बॉस 18 में विनर बनने की रेस में आखिर तक बने रहे रजत दलाल के साथ जो हुआ उसका फैंस सोशल मीडिया पर अफसोस मना रहे हैं. फिनाले में टॉप 3 में पहुंचने के बाद रजत दलाल को जिस तरह गेम से बाहर होना पड़ा उसे लेकर उनके फैंस के बीच काफी गुस्सा है. फैंस कह रहे हैं कि रजत दलाल का एविक्शन गलत है. आपको बता दें कि रजत टॉप 3 में पहुंच गए थे उनके साथ करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना भी ट्रॉफी की दौड़ में थे. लेकिन एल्विश यादव के साथ भाईचारे के चलते रजत दलाल टॉप 3 से बाहर हुए. इसके बाद विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा के बीच मुकाबला हुआ और करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 के विनर बने. ऐसा कहा जा रहा है कि जीतने की सभी संभावनाओं के बावजूद रजत दलाल एल्विश यादव के चलते हारे हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ.
बड़बोलेपन ने हराया
आपको बता दें कि एल्विश यादव शुरू से ही रजत दलाल को सपोर्ट कर रहे थे. यहां तक कि ऐसा भी कहा गया कि रजत दलाल के बिग बॉस जीतने पर वो 101 आईफोन गिफ्ट करेंगे. रजत दलाल के सपोर्ट में एल्विश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी और यहां पर कथित तौर पर उन्होंने मीडिया के साथ कुछ बदसलूकी कर दी. उन्होंने कहा था कि कुछ भी हो जाए फैंस रजत दलाल को ही जिताएंगे क्योंकि ट्रॉफी हरियाणा में ही आनी चाहिए. उनका बड़बोलापन देखकर लोग अंदाजा लगा रहे थे कि वो रजत को लेकर कुछ ज्यादा ही कॉन्फिडेंस में हैं.
रजत दलाल का रिएक्शन
इस प्रेस मीट में एल्विश यादव ने कहा था कि हमें मीडिया की जरूरत नहीं है, हम खुद ही मीडिया हैं. ऐसे में लोग कयास लगा रहे थे कि घर के बाहर इस तरह की बयानबाजी रजत दलाल को सपोर्ट करने की बजाय कहीं उनको नुकसान ना पहुंचा दे. हुआ भी कुछ ऐसा ही और रजत दलाल जीतते जीतते हार के घर से बाहर हो गए. हालांकि घर से बाहर आने के बाद रजत दलाल ने कहा कि उनके किसी अपने की वजह से उनका कुछ नुकसान हुआ है तो उन्हें रत्ती भर भी दुख नहीं है. उन्होंने कहा कि एल्विश मेरा भाई है और मुझे पता है कि मुझे जिताने के लिए उसने जान लगा दी थी.