राजश्री ठाकुर फोटो
नई दिल्ली:
टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जो लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाकर आज छोटे पर्दे से दूर हो गई हैं. ऐसी ही एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं राजश्री ठाकुर. राजश्री को आपने जी टीवी के मशहूर सीरियल 'सात फेरे' में 'सलोनी' का किरदार निभाते हुए देखा होगा. इस सीरियल से सांवली सलोनी सूरत वालीं राजश्री ने खूब लोकप्रियता हासिल की थी. भले ही राजश्री आज छोटे पर्दे से दूर हों, लेकिन अपने अभिनय के जरिए उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी पर्मानेंट जगह बनाई है. राजश्री को फैन्स ने काफी समय से देखा नहीं है. ऐसे में हम आपके लिए उनकी कुछ वायरल हो रही लेटेस्ट फोटोज लेकर आए हैं.
Featured Video Of The Day
SCO Summit 2025: भारत में जातीय हिंसा भड़काना चाहता है America? | Donaldo Trump | Peter Navarro