'सात फेरे' की 'सलोनी' राजश्री ठाकुर रियल लाइफ में हैं बहुत ग्लैमरस, लेटेस्ट PHOTOS देख फैन्स बोले- ये आप हो?

राजश्री को आपने जी टीवी के मशहूर सीरियल 'सात फेरे' में 'सलोनी' का किरदार निभाते हुए देखा होगा. इस सीरियल से सांवली सलोनी सूरत वालीं राजश्री ने खूब लोकप्रियता हासिल की थी.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
राजश्री ठाकुर फोटो
नई दिल्ली:

टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जो लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाकर आज छोटे पर्दे से दूर हो गई हैं. ऐसी ही एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं राजश्री ठाकुर. राजश्री को आपने जी टीवी के मशहूर सीरियल 'सात फेरे' में 'सलोनी' का किरदार निभाते हुए देखा होगा. इस सीरियल से सांवली सलोनी सूरत वालीं राजश्री ने खूब लोकप्रियता हासिल की थी. भले ही राजश्री आज छोटे पर्दे से दूर हों, लेकिन अपने अभिनय के जरिए उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी पर्मानेंट जगह बनाई है. राजश्री को फैन्स ने काफी समय से देखा नहीं है. ऐसे में हम आपके लिए उनकी कुछ वायरल हो रही लेटेस्ट फोटोज लेकर आए हैं.

Featured Video Of The Day
Chhath Pooja 2025: कितनी साफ हुई यमुना, छठ पूजा के लिए कितना पवित्रा Delhi Yamuna का जल?