90 के दशक में टीवी पर मशहूर थी 'राजा और रैंचो' की जोड़ी, 'रैंचो' का तो पता नहीं लेकिन आज 'राजा दिखने लगा है ऐसा, पहचानना हो जाएगा मुश्किल

भारत के ऐसे कई शो हैं जिन्होंने लंबे समय तक दर्शकों का मनोरंजन किया है, लेकिन एक समय ऐसा आया जब शोज खत्म हो गए है. ऐसा ही एक शो था राजा और रैंचो. यह 90 के दशक का सबसे लोकप्रिय शो था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
राजा और रैंचो
नई दिल्ली:

भारत के ऐसे कई शो हैं जिन्होंने लंबे समय तक दर्शकों का मनोरंजन किया है, लेकिन एक समय ऐसा आया जब शोज खत्म हो गए है. ऐसा ही एक शो था राजा और रैंचो. यह 90 के दशक का सबसे लोकप्रिय शो था. राजा और रैंचो दूरदर्शन के चैनल पर आता था. उस वक्त केबल की सुविधा नहीं थी. राजा और रैंचो शो को दर्शक खूब पसंद करते थे. यह शो डीडी के मेट्रो चैनल पर रात को आता था. राजा और रैंचो जासूसी से भरा एक कॉमेडी शो था. इस शो में राजा का किरदार अभिनेता वेद थापर ने किया था.

वहीं शो के अंदर रैंचो का रोल एक बंदर ने किया था. राजा और रैंचो की यह जोड़ी टीवी पर हफ्ते में एक बार देखने को मिलती थी. इस शो में यह दोनों एक क्राइम केस सुलझाते थे. इस वजह से राजा और रैंचो शो की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा थी. बात करें शो के मुख्य हीरो वेद थापर की तो अब वह पूरी तरह से मनोरंजन की दुनिया से अलग हैं. उन्होंने टीवी शो के अलावा बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया था.

लेकिन वेब थापडर को जो पहचान राजा और रैंचो शो से मिली था, उनती उन्हें फिल्मों से नहीं मिली थी. अब मनोरंजन की दुनिया से अलग होने के बाद वेद थापर का पूरा लुक और स्टाइल बदल गया है. उनका वजन भी पहले से बढ़ चुका है. हालांकि वेद थापर खुद को फिट रखते हैं. वह अब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इसके लिए वह अक्सर अपने फैंस से रूबरू भी होते रहते हैं.

आलिया भट्ट ने लंदन से लौटकर एयरपोर्ट पर पति रणबीर कपूर को लगाया गले

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh के बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़, एनकाउंटर के दौरान DRG जवान शहीद, 3 घायल | BREAKING