ओटीटी की दुनिया में छाए राज और डीके: द फैमिली मैन से फर्जी तक, हर वेब सीरीज सुपरहिट

OTT की दुनिया में इस डायरेक्टर जोड़ी का सिक्का चलता है. अमेजन प्राइम वीडियो से लेकर नेटफ्लिक्स तक इनकी वेब सीरीज का फैन्स को बेसब्री से इंतजार रहता है. इनका चार सुपरहिट वेब सीरीज की लिस्ट.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
OTT की दुनिया में इस डायरेक्टर जोड़ी का चलता है सिक्का
नई दिल्ली:

ओटीटी की दुनिया में एक ऐसी भी जोड़ी है जो जब भी कोई वेब सीरीज लेकर आती है तो यह धूम मचा जाती है. इस डायरेक्टर जोड़ी की वेब सीरीज में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के सुपरस्टार होते हैं और कहानियां ऐसी की एक के बाद एक सीजन आते रहते हैं. फिर वो चाहे द फैमिली मैन हो या फर्जी या फिर गन्स ऐंड गुलाब या फिर सिटाडेल हनी बनी. इन वेब सीरीज में मनोज बाजपेयी, शाहिद कपूर, विजय सेतुपती, समांथा रुथ प्रभु, दुलकर सलमान या फिर राजकुमार राव जैसे सितारे नजर आ चुके हैं. ओटीटी की ये फेमस डायरेक्टर जोड़ी राज और डीके की है. आइए एक नजर डालते हैं राज और डीके की जोड़ी की उन चार वेब सीरीज वेब सीरीज पर जिनका कोई तोड़ नहीं.

नंबर 1. द फैमिली मैन
ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो
कहानी: यह सीरीज श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो देश के दुश्मनों के होश ठिकाने लगाने के लिए निकला है. द फैमिली मैन सीजन 3 जल्द ही रिलीज हो सकता है.

नंबर 2. फर्जी 
ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो
कहानी: शाहिद कपूर अभिनीत यह सीरीज एक चित्रकार की कहानी है, जो नकली नोटों के कारोबार में फंस जाता है. यह एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें हास्य और भावनाओं का तड़का है. इसके दूसरे सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement

नंबर 3. गन्स एंड गुलाब
ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
कहानी: 1990 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित यह सीरीज क्राइम, कॉमेडी और रोमांस का मिश्रण है. राजकुमार राव और दुलकर सलमान जैसे सितारों ने इसे खास बनाया.

Advertisement

नंबर 4. सिटाडेल हनी बनी
ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो
कहानी: इसमें वरुण धवन और समांथा रुथ प्रभु नजर आए. इस सीरीज का कनेक्शन प्रियंका चोपड़ा की सिटाडेल से कनेक्शन था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Flood: कमर भर पानी में ज़िंदगी, चौकी पर पक रहा खाना | Begusarai Flood Ground Report