Rain Song : तपती गर्मी के बाद बरसात का आनंद ही कुछ और होता है. इस मौसम को ध्यान में रख कर अक्सर गाने लिखे और गाए जाते हैं. ऐसे ही बारिश के एहसाह से फैंस के दिलों को तरो ताजा करने के लिए शाहीर शेख और जैस्मिन भसीन का गाना लॉन्च किया गया है. सारेगामा ने मॉनसून गीत 'इस बारिश में' को लॉन्च किया है. यह गीत प्यार और बारिश के मिलन को दर्शाता है. मॉनसून की तरह अपनी आंतरिक आवाज से फिर से जुड़ने और प्यार में पड़ने के लिए यह गीत फैंस को उत्साहित करेगा. यह रूहानी ट्रैक रिपुल शर्मा द्वारा रचित है, गीत शरद त्रिपाठी ने लिखा है, यासिर देसाई और नीति मोहन द्वारा गाया गया है और संगीत निर्देशन आदित्य दत्त ने किया है.
शाहीर शेख ने बताया, “जब से मैं इसकी शूटिंग कर रहा हूं, तब से मैं ‘इस बारिश में' म्यूजिक वीडियो को लेकर बहुत उत्साहित हूं. यह पहली बार है जब मैंने जैस्मिन के साथ शूट किया है और यह मेरे लिए यह सबसे अच्छा अनुभव था. मुझे खुशी है कि इस बारिश में अब रिलीज़ हो गया है. मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस गाने को पूरे प्यार से सराबोर कर देंगे." रिलीज होते ही यह गाना वायरल हो गया है.
वहीं नीति मोहन कहती हैं, ''इस बारिश में गाना बेहद आनंददायक रहा है. यह एक खूबसूरत रचना है जो उस मौसम की जीवंतता को पकड़ लेती है जिसे हम सभी प्यार से मनाते हैं. यासिर के साथ इस गाने को गाना कमाल का था."
सारेगामा द्वारा प्रस्तुत, 'इस बारिश में' सारेगामा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ है और सभी म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.