राहुल वैद्य अपने नए गाने 'गरबे की रात' से मुसीबत में फंसे, लोगों से मिल रही हैं जान से मारने की धमकियां

'बिग बॉस 14' फेम राहुल वैद्य (Rahul Vaidya)  इन दिनों अजीब मुसीबत में फस गए हैं. हालही में उनका गाना 'गरबे की रात' रिलीज हुआ था, जिसमें गुजरात में पूजे जाने वाली 'श्री मोगल मां' का जिक्र किया है, जिसकी वजह से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
राहुल वैद्य को मिली जान से मरने की धमकी
नई दिल्ली:

'बिग बॉस 14' फेम राहुल वैद्य (Rahul Vaidya)  इन दिनों अजीब मुसीबत में फस गए हैं. खबर है कि राहुल को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. हालही में उनका नवरात्रि स्पेशल सॉन्ग 'गरबे की रात'(Garbe Ki Raat Song) रिलीज हहु है, जो काफी विवादों में घिर गया है. राहुल के इस गाने में गुजरात में पूजे जाने वाली 'श्री मोगल मां' का जिक्र किया है, जिससे कई लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंची है. भक्तों का मानना है कि इस तरह गाने में भगवान का जिक्र करना सही है. वहीं राहुल को इस गाने की वजह से कई मैसेज और धमकी भरे कॉल आ रहे हैं और उनके गाने से देवी मां का नाम हटाने के लिए कहा जा रहा है. तो वहीं कुछ लोग उनके इस गाने को बैन करने के लिए कह रहे हैं.

वहीं राहुल वैद्य के प्रवक्ता ने इन खबरों की पुष्टि करते हुए कहा है 'ये सच बात है कि राहुल को आने वाले मैसेज और कॉल की संख्या कल रात से काफी ज्यादा बढ़ गई है. मैसेज में लोग उन्हे जान से मारने, पीटने की बात कह रहे है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी बातें हो रही हैं. इसी के साथ वो कहते है कि 'हमने इस गाने में देवी मां का जिक्र बड़े सम्मान से किया है. हमारा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचना नहीं था. हम भी दिवि जी का सम्मान करते हैं और अपने स्तर पर, इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं'.

राहुल के प्रवक्ता आगे कहते हैं 'हम सबसे निवेदन करते है कि हमें थोड़ा समय दें. हमें कुछ दिनों का वक्त दें क्योंकि जिन प्लेटफॉर्म पर हमने सॉन्ग जारी किया है, उसमें सुधार करने में कुछ दिन लगेंगे.

Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?