राहुल वैद्य ने घुटनों पर बैठ दिशा परमार को पहनाई रिंग, देखें शादी की Photos और Video

राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
देखें राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी की तस्वीरें
नई दिल्ली:

राहुल वैद्य और दिशा परमार एक दूसरे के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं. सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल होने लगे हैं. तस्वीरों में राहुल ने क्रीम रंग की शेरवानी पहनी हुई है. वहीं, दिशा परमार लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर फैन पेज से राहुल-दिशा की सगाई का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि राहुल वैद्य, दिशा को घुटनों के बल बैठ रिंग पहना रहे हैं. दोनों के इस रोमांटिक मोमेंट पर वहां मौजूद सभी लोग जमकर तालियां बजाते दिखे.

Advertisement

राहुल-दिशा की शादी का वीडियो 

राहुल वैद्य और दिशा परमार का इससे पहले वीडियो आया था, जिसमें वो शादी के बाद अपने बड़ों का आशीर्वाद लेते नजर आए. शादी स्थल पर जब दिशा ने एंट्री की उस समय उनके करीबी लोगों द्वारा खूब चीयर किया गया. राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी के बाद फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी खूब बधाई दे रहे हैं और उन्हें नए जीवन की शुभाकामनाएं दे रहे हैं. एक वीडियो में राहलु ढोल-नगाड़ों पर बारातियों के साथ जमकर नाचते दिख रहे हैं.

Advertisement

Advertisement

फैन पेज से शेयर किए गए पोस्ट

राहुल वैद्य और दिशा परमार की मेंहदी सेरेमनी और हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो ने भी इससे पहले खूब धूम मचाई थी. बीते काफी दिनों से दोनों की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच क्रेज था.

Advertisement

ऐसे हुआ था राहुल-दिशा के रिश्ते का खुलासा

राहुल वैद्य और दिशा के रिश्ते के बारे में लोगों को तब पता चला था, जब राहुल बिग बॉस 14 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे. इसी शो में उन्होंने दिशा के प्रति अपने प्यार का इजहार किया था. बीते दिनों ने इस बात की जानकारी दी थी कि वो और दिशा परमार आगामी 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हाल ही में दोनों का म्यूजिक वीडियो 'मधाणया' रिलीज हुआ था. दिशा परमार और राहुल ने साल 2019 में रिलीज हुई एलबम 'याद तेरी' में साथ काम किया है.

Featured Video Of The Day
Artificial Intelligence: क्या परमाणु बम और महामारी जैसा ख़तरनाक हो सकता है AI? | Khabron Ki Khabar