शादी से पहले राहुल वैद्य ने डेडिकेट किया दिशा को 'मेरे हाथ में तेरा हाथ हो' गाना, वायरल हुआ Video

बिग बॉस सीजन 14 से दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बना चुके राहुल वैद्य ने दिशा परमार के साथ हाल ही में अपनी शादी की डेट का ऐलान किया था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
राहुल वैद्य और दिशा परमार
नई दिल्ली:

बिग बॉस सीजन 14 से दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बना चुके राहुल वैद्य ने दिशा परमार के साथ हाल ही में अपनी शादी की डेट का ऐलान किया था. बिग बॉस के घर के अंदर ही राहुल ने दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया था जिसके बाद दोनों काफी पॉपुलर हो चुके हैं. वहीं बीते दिनों राहुल वैद्य ने खुशखबरी देते हुए इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट स्टेटमेंट दिया था जिसमें उन्होंने दिशा के साथ शादी की डेट का ऐलान किया था. उन्होंने बताया था कि वे 16 जुलाई को शादी कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें सबका आशीर्वाद चाहिए. राहुल अपनी शादी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और उन्होंने स्पेशल परफॉरमेंस देने के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

दिशा के लिए गाया खास गाना 
जैसे-जैसे राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी की डेट करीब आ रही है दोनों ही काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने हैंड इम्प्रेशन भी करवाया था. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खास पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को भावना जरसा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि राहुल होने वाली पत्नी के लिए फिल्म फना का गाना 'मेरे हाथ में तेरा हाथ हो' गाना गाते दिखाई दे रहे हैं. फैंस को दोनों का केमिस्ट्री काफी पसंद आती है. इस वीडियो को शेयर करते हुए भावना लिखती हैं कि "राहुल वैद्य और दिशा परमार 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. जिंदगी भर के वादे पर मुहर लगाने के लिए एक दूसरे का हाथ पकड़ने से बेहतर गिफ्ट क्या होगा."

Advertisement
Advertisement

कोरोना संक्रमण के चलते 50 लोग ही होंगे शादी में शामिल 
आपको बता दें कि दिशा और राहुल की शादी में केवल 50 लोग ही शामिल होंगे. शादी की तैयारियां जोर-शोरों से चल रह हैं. सूत्रों की माने तो संगीत सेरेमनी में विंदू दारा सिंह, अली गोनी और मीका सिंग जैसे सितारे भी परफॉर्म करेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajpal Yadav, Sugandha Mishra और Remo D'Souza को ईमेल के जरिए दी गई धमकी, मामला दर्ज- सूत्र