इंडियन आइडल के टॉप 15 से बाहर हुई ये कंटेस्टेंट तो बादशाह को आया गुस्सा

टचिंग स्टोरी और खूबसूरत आवाज होने के बावजूद रागिनी शिंदे टॉप 15 में जगह नहीं बना सकीं. इस खबर से शो के फैन्स तो कुछ अपसेट हुए ही सिंगर बादशाह भी इस फैसले पर यकीन नहीं कर सके.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इंडियन आइडल के टॉप 15 में रिजेक्ट हुई ये कंटेस्टेंट तो बादशाह को आया गुस्सा
नई दिल्ली:

इंडियन आइडियल के टॉप 15 में एक सिंगर के न चुने जाने पर बादशाह ने नाराजगी जाहिर की है. आपको बता दें कि इंडियन आइडल ने पिछले ही हफ्ते अपने टॉप 15 सिंगर्स का ऐलान किया है. जिसमें चौंकाने वाली बात ये है कि कंटेस्टेंट रागिनी शिंदे को ही इन टॉप 15 में जगह नहीं मिली है. रागिनी शिंदे औरंगाबाद से इस शो में हिस्सा लेने आई थीं. 15 साल की इस सिंगर ने अपने हुनर से जजेस को खूब इंप्रेस किया था. टचिंग स्टोरी और खूबसूरत आवाज होने के बावजूद रागिनी शिंदे टॉप 15 में जगह नहीं बना सकीं. इस खबर से शो के फैंस तो कुछ अपसेट हुए ही सिंगर बादशाह भी इस फैसले पर यकीन नहीं कर सके. बादशाह इस शो के थियेटर राउंड में शामिल नहीं हो सके थे. वो ये जानकर हैरान हुए कि रागिनी शिंदे टॉप 15 के लिए नहीं चुनी जा सकीं हैं. अपने साथी जजेस से बात करते हुए बादशाह ने खुद कहा कि रागिनी एक ऐसी कंटेस्टेंट थी जिसका परफॉर्मेंस हमारे जेहन में घर गया.

भाई की बचाई जिंदगी

रागिनी शिंदे ने अपनी गायकी से लोगों को जितना इंप्रेस किया, उनकी लाइफ से जुड़े कुछ किस्से भी उतने ही इंप्रेसिव है. जिन्हें सुनकर लगता है कि रागिनी शिंदे किसी होरी से कम नहीं है. तीन साल की उम्र में ही उन्होंने अपने भाई की जिंदगी बचाई. उनका भाई थेलेसिमीया से पीड़ित था. उसके इलाज के लिए रागिनी शिंदे का बोन मैरो लिया गया था. जिस उम्र में बच्चे खेलते कूदते हैं. उस उम्र में रागिनी शिंदे बिना कुछ जाने अपने भाई की जिंदगी बचा रही थीं.

शो में रागिनी की जर्नी

रागिनी शिंदे ने इंडियन आइडियल सॉन्ग में सबसे पहले जजेस को इंप्रेस किया आशा भोंसले का हिट गाना गाकर. ये गाना था निगाहें मिलाने को जी चाहता है. पहले तो जजेस उनकी सॉन्ग च्वाइस को देखकर ही इंप्रेस हो गए थे. उसके बाद उनका लाजवाब प्रेजेंटेशन और मीठी सी आवाज ने भी जजेस का दिल जीत लिया था. जजेस के पैनल में शामिल विशाल दादलानी और श्रेया घोषाल दोनों ही रागिनी शिंदे से खासे इंप्रेस दिखे थे. श्रेया घोषाल ने तो यहां तक कहा था कि उनके गाने का सिलेक्शन जाहिर करता है कि वो अपनी एज से काफी ज्यादा मैच्योर हैं. बादशाह ने उस समय उनसे कहा था कि अगर आशीर्वाद का कोई चेहरा होता तो वो रागिनी शिंदे ही होतीं.

बादशाह ने उठाए सवाल

इतने शानदार कमेंट्स मिलने के बावजूद रागिनी शिंदे थियेटर राउंड के बाद टॉप 15 में नहीं पहुंच सकीं. इसके बाद से सोशल मीडिया पर उनके फैन्स ने खासी नाराजगी जाहिर की. खुद बादशाह ने भी इस फैसले पर सवाल उठाए हैं. बादशाह ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि वो ये नहीं समझ पा रहे हैं कि कोई इतना टैलेंटेड होकर और इतनी हार्ट वॉर्मिंग स्टोरी के बावजूद सिलेक्ट न हो सके. अब रागिनी शिंदे के फैन्स ये जानना चाहते हैं कि बादशाह की नाराजगी के बाद क्या होगा. क्या रागिनी शिंदे का सफर इंडियन आइडियल में वाकई खत्म हो जाएगा. क्या बादशाह अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर रागिनी शिंदे को दोबारा चांस दिलावा सकेंगे.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Prashant Kishor की 2nd Second Candidate List Decode!