शादी के बंधन में बंधी कुबूल है एक्ट्रेस नेहा लक्ष्मी अय्यर, सामने आई साउथ इंडियन और महाराष्ट्रियन वेडिंग की झलक

Qubool Hai Actress Neha Laxmi Wedding Pics: टीवी सीरियल ‘कुबूल है' और इश्कबाज फेम एक्ट्रेस नेहालक्ष्मी अय्यर ने बॉयफ्रेंड रुद्रायश जोशी से शादी कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Nehalaxmi Iyer: दो रीति रिवाजों से की एक्ट्रेस नेहालक्ष्मी अय्यर ने शादी
नई दिल्ली:

Qubool Hai Actress Neha Laxmi Iyer Got Married To Boyfriend: टीवी सीरियल ‘कुबूल है' और इश्कबाज में अपने किरदार से फैंस के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस नेहालक्ष्मी अय्यर ने बॉयफ्रेंड रुद्रायश जोशी से शादी कर ली है. दोनों ने साउथ इंडियन और महाराट्रियन रस्मों को निभाया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छा गई है. वहीं फैंस प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं और एक्ट्रेस के लुक की तारीफ करते हुए दिख रहे हैं. 

नेहा लक्ष्मी अय्यर ने महाराष्ट्रियन वेडिंग के लिए रेड साड़ी का चुनाव किया. जबकि साउथ इंडियन वेडिंग के लिए ग्रीन सी ग्रीन साड़ी चुनी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं दूल्हे राजा रेड और वाइट कलर के आउटफिट में नजर आए. दोनों की इस शादी में इश्कबाज एक्टर्स श्रेनू पारेख, सुरभि चंदना और मानसी ने शिरकत की, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई. 

शादी के अलावा वेडिंग रिसेप्शन की बी झलक सामने आई, जिसमें नेहा लक्ष्मी अ्यर महरुन रंग के खूबसूरदत लहंगे में नजर आ रही हैं. वहीं उनके पति वाइट कलर की शेरवानी में डैशिंग लग रहे हैं. 

बता दें,  ‘कुबूल है' में ‘नजमा अहमद खान' का किरदार नेहा लक्ष्मी अय्यर ने निभाया था, जिसमें वह जोया की ननद और असद की बहन बनकर काफी फेमस हुई थीं. इसके बाद उन्हें सीरियल इश्कबाज में देखा गया, जिसमें उनकी पॉपुलैरिटी और बढ़ गई. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
AIIMS Doctor Crying Video: मरीज भी रोया, स्टाफ भी रोया...Delhi AIIMS से किस डॉक्टर की हुई ऐसी विदाई?