24 घंटे भी नहीं टिक पाए बिग बॉस हाउस में, दिल्ली के पुनित सुपरस्टार इस वजह से दिखाया गया बाहर का रास्ता

बिग बॉस ओटीटी 2 का प्रीमियर बीती रात हुआ है. लेकिन शो को अभी 24 घंटे भी नहीं हुए कि पहला कंटेस्टेंट घर से बेघर हो गया है, जिसका नाम है पुनीत सुपरस्टार.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर हुए दिल्ली के पुनीत सुपरस्टार
नई दिल्ली:

सलमान खान इस बार बिग बॉस ओटीटी का सीजन 2 लेकर लौटे हैं, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि यह टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा में दिखाया जा रहा है. इसी बीच शो को शुरु हुए 24 घंटे भी नहीं हुए हैं कि पहले एलिमनेशन की खबर सामने आ गई है. दरअसल, शो के कंटेस्टेंट दिल्ली के पुनीत कुमार पहले ही दिन घर से बाहर हो गए हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 के प्रीमियर में पॉपुलर इंटरनेट सेंसेशन पुनीत सुपरस्टार की एंट्री हुई थी. लेकिन अब वह 24 घंटे के भीतर ही निकाल दिए गए हैं. दरअसल, बिग बॉस हाउस में घुसने के कुछ ही घंटे बाद उन्होंने बिग बॉस से झगड़ा किया कि उन्हें अपने लिए बेड खरीदने के लिए बीबी मनी नहीं दिया गया है, जिस पर बिग बॉस ने उन्हें चेतावनी दी थी. हालांकि उनकी किसके साथ लड़ाई होगी यह नहीं पता चला है. 

गौरतलब है कि दिल्ली के पुनीत कुमार सोशल मीडिया पर पुनीत सुपरस्टार के नाम से मशहूर हैं. 

करण देओल के संगीत में धर्मेंद्र, सनी देओल और अन्य सेलेब्स

Featured Video Of The Day
Eid के मौके पर आखिर क्यों... Akhilesh Yadav ने UP सरकार पर क्यों साधा निशाना? | Eid-Ul-Fitr 2025