पुनीत पाठक ने गर्लफ्रेंड के साथ की सगाई, Photos शेयर कर बोले- हमेशा की शुरुआत के लिए...

पुनीत पाठक (Punit Pathak) ने गर्लफ्रेंड निधी सिंह से सगाई कर ली है. इससे जुड़ी कई तस्वीरें भी पुनीत पाठक ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पुनीत जे पाठक (Punit J Pathak) ने की गर्लफ्रेंड के साथ सगाई
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पुनीत पाठक ने की गर्लफ्रेंड के संग सगाई
एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
पुनीत पाठक को मिल रही हैं सोशल मीडिया पर खूब सारी बधाइयां
नई दिल्ली:

'डांस इंडिया डांस' (Dance India Dance) के मंच से बॉलीवुड तक अपनी राह बनाने वाले पुनीत पाठक (Punit Pathak) ने गर्लफ्रेंड निधि सिंह से सगाई कर ली है. इससे जुड़ी कई तस्वीरें भी पुनीत पाठक ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं. फोटो में पुनीत पाठक और उनकी गर्लफ्रेंड निधि सिंह एक साथ बैठे नजर आ रहे है. पुनीत की सगाई को लेकर टेरेंस लेविस से लेकर गौहर खान, सुगंधा मिश्रा, रेमो डीसूजा और कई कलाकारों ने उन्हें खूब सारी बधाइयां दी हैं. बता दें कि पुनीत और निधि काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और दोनों सगाई के बंधन में भी बंध चुके हैं. 

पुनीत पाठक (Punit Pathak) ने गर्लफ्रेंड निधि के साथ सगाई की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "हमेशा की शुरुआत करने के लिए." सगाई के मौके पर जहां निधि पीले और लाल ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रही हैं तो वहीं पुनीत फ्लोरल इंडियन आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं. उनकी इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए टेरेंस लेविस ने लिखा, "आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं. पुनीत हमेशा आशीर्वाद बना रहे." रेमो डिसूजा ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, "बधाई हो." उनके अलावा गौहर खान, फैजल खान नीति मोहन और मुदस्सर खान जैसे लोगों ने भी कमेंट कर पुनीत को बधाइयां दीं.

Advertisement

Advertisement

बता दें कि पुनीत पाठक (Punit Pathak) इससे पहले भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं. पुनीत पाठक के करियर की बात करें तो उन्होंने डांस इंडिया डांस के मंच से अपने करियर की शुरुआत की थी, जहां वह दूसरे रनरअप रहे थे. डांस की दुनिया में कदम रखने के बाद पुनीत पाठक डांस प्लस के कई सीजन भी जज कर चुके हैं. उन्होंने खतरों के खिलाड़ी के नौंवे सीजन का खिताब तो अपने नाम किया ही, साथ ही वह झलक दिखला जा और खतरा खतरा खतरा जैसे रिएलिटी शो में भी नजर आए. इसके अलावा पुनीत ने एबीसीडी के जरिए बॉलीवुड में भी कदम रखा.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025 New Schedule Breaking News: May में ही फिर से शुरू होगा IPL, अगले 24 घंटे में होगा एलान