पृथ्वी राज चौहान की स्टार कास्ट का 18 साल बाद रियूनियन, बदला लुक देख पहचानना हुआ मुश्किल तो एक शख्स को ढूंढते दिखे फैंस

चाइल्ड आर्टिस्ट की तो शो में भरमार थी. जो पृथ्वी राज चौहान के साथ साथ उनके संगी साथियों का भी रोल प्ले कर रहे थे. शो को खत्म हुए काफी समय हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Prithviraj chauhan serial reunion 18 साल में इतना बदल गई पृथ्वी राज चौहान की स्टार कास्ट
नई दिल्ली:

Prithviraj Chauhan star cast reunion: किसी निजी चैनल पर या फिर ओटीटी पर आने वाले हिस्टोरिक सीरियल्स बहुत लंबी चौड़ी स्टार कास्ट के साथ तैयार होते हैं. किसी भी ऐतिहासिक कैरेक्टर के बचपन के दिन दिखाने के लिए अच्छे चाइल्ड आर्टिस्ट का चयन होता है. बहुत साल पहले टीवी पर आने वाले शो धरती का वीर यौद्धा पृथ्वी राज चौहान का हाल भी कुछ ऐसा ही था. जिसमें बहुत सारी स्टार कास्ट थी. चाइल्ड आर्टिस्ट की तो शो में भरमार थी. जो पृथ्वी राज चौहान के साथ साथ उनके संगी साथियों का भी रोल प्ले कर रहे थे. शो को खत्म हुए काफी समय हो चुका है. इतने सालों बाद जब इस शो की स्टार कास्ट नजर आई तो नजारा कुछ ऐसा था.

18 साल बाद पृथ्वीराज चौहान सीरियल की टीम का रीयूनियन

इंस्टाग्राम पर पृथ्वी संयोगिता नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने एक पिक शेयर की है. इस पिक में धरती का वीर यौद्धा पृथ्वी राज चौहान शो की स्टार कास्ट दिख रही है. इस पिक की खास बात ये है कि, इसमें दिखनेव ले सारे सितारे वो हैं जो शो में बतौर चाईल्ड आर्टिस्ट नजर आए थे. करीब 18 साल बाद ये लोग एक साथ एक जगह मिले हैं. इंस्टाग्राम हैंडल के मुताबिक ये लोग 2006 में एक साथ काम करते थे. और 2024 में इनका रीयूनियन हुआ है. पिक देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बीते 18 सालों में शो के चाइल्ड आर्टिस्ट अब कितना बदल चुके हैं. हालांकि कुछ फैन्स को फ्रेम में रजत टोकस की कमी खल रही है. जिसके लिए उन्होंने कमेंट सेक्शन में सवाल भी किया है.

Advertisement

युवा पृथ्वी राज बने थे टोकस

इस शो में रजत टोकस ने युवा पृथ्वी राज चौहान का रोल अदा किया था. कैरेक्टर की एज बढ़ने के बाद इस रोल को निभाया था अनस राशिद ने. ये शो साल 2006 में स्टार प्लस पर आता था. जो करीब 382 शो में चला. इस शो में पृथ्वी राज चौहान की वीरता और संयोगिता के साथ उनकी प्रेम कहानी दोनों को दिखाया गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: चुनाव एलान के बाद एक्शन में आई सभी पर्टियां, देखें 10 बड़े अपडेटDelhi Assembly Elections: चुनाव एलान के बाद एक्शन में आई सभी पर्टियां, देखें 10 बड़े अपडेट