'पृथ्वीराज चौहान' की 'संयोगिता' अब हो गई हैं काफी स्टाइलिश, लेटेस्ट तस्वीरों ने जीता फैन्स का दिल

'धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान' में मुग्धा चापेकर ने 'संयोगता' के कैरेक्टर का निभाया था. अब उनकी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नई दिल्ली:

'धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान' धारावाहिक तो याद ही होगा आपको और ये भी पता होगा कि कैसे इस धारावाहिक में मुख्य किरदार निभाने वाली मुग्धा चापेकर ने 'संयोगता' के कैरेक्टर में जान फूंक दी थी. जब ये शो शुरू होता था तब सभी बड़े चाव से इसको देखना पसंद करते थे. 'पृथ्वीराज चौहान' में संयोगिता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुग्धा चापेकर (Mugdha Chaphekar)  अब काफी बड़ी हो गई हैं और बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी अपने लुक्स और स्टाइल से टक्कर देती हैं. मुग्धा चापेकर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और अपनी एक से एक स्टालिश तस्वीरों को पोस्ट करती रहती हैं.

मुग्धा चापेकर ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने सबसे पहले टीवी शो 'जूनियर जी' और फिल्म 'अजमायश' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. लेकिन उन्हें पहचान 'पृथ्वीराज चौहान' धारावाहिक से ही मिली. बाद में मुग्धा चापेकर ने एक से एक सीरियल्स में काम किया और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. 

Advertisement

मुग्धा चापेकर ने सोलह सिंगार, क्या मुझसे दोस्ती करोगे, धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान, धरम वीर, मेरे घर आई एक नन्ही परी, सजन रे झूठ मत बोलो, गोलमाल है भाई सब गोलमाल है, हल्ला बोल, सतरंगी ससुराल, साहेब बीबी और बॉस जैसे धारावाहिक में काम किया है. मुग्धा चापेकर का जन्म 24 मार्च 1987 को मुंबई (महाराष्ट्र) में हुआ था. 

Advertisement

Advertisement

बता दें कि 'धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान' धारावाहिक में पृथ्वीराज चौहान बने एक्टर रजत टोकस संग इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. इस शो में दोनों के अलावा, जस अरोड़ा, हर्ष राजपूत, रजा गुलाटी, आनंद राशिद, विनोज कपूर जैसे कलाकारों ने काम किया था.

Advertisement

Red Notice Review: जानें कैसी है ड्वेन जॉनसन, रयान रेनल्ड और गैल गैडोट की फिल्म

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: क्या निशांत संभालेंगे Nitish Kumar की विरासत? | Bihar News | Sawaal India Ka