प्रेगनेंट देबिना बनर्जी ने पूल में की जमकर मस्ती तो फैंस बोले- आप काला टिका लगा लो...

देबिना बनर्जी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नहीं बल्कि कई पूल में मस्ती करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में देबिना प्रिंटेड वन पीस में नजर आ रही हैं. साथ ही काला चश्मा और उनका ये कूल लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रेगनेंट देबिना बनर्जी ने पूल में की जमकर मस्ती
नई दिल्ली:

टीवी पर सीता-राम की जोड़ी से फैंस का दिल जीतने वाले गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वहीं हाल ही में कपल ने फैंस को देबिना के मां बनने की खबर साझा की थी. जिसके बाद फैंस जमकर कपल को बधाई दे रहे हैं. बता दें कि देबीना इंस्टाग्राम पर आए दिनों कुछ ना कुछ इंटरेस्टिंग शेयर कर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. वहीं हाल ही में देबिना ने अपनी पूल फोटोज़ शेयर की हैं. देबिना की ये तस्वीरें इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं. 

देबिना ने पूल में की जमकर मस्ती 
देबिना बनर्जी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नहीं बल्कि कई पूल में मस्ती करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में देबिना प्रिंटेड वन पीस में नजर आ रही हैं. साथ ही काला चश्मा और उनका ये कूल लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए देबिना लिखती हैं- क्लियर वाटर गर्ल. 

फैंस का यूं आया कमेंट 
इन खूबसूरत तस्वीरों को देखने के बाद फैंस भी कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- आप काफी खूबसूरत एनर्जेटिक दिखाई दे रही हो काला टिका लगा लो आप तो. वहीं दूसरे फैन ने लिखा आपको बधाई. आपको बता दें कि गुरमीत देबिना राम-सीता के सेट पर मिले थे और दोनों ने फिर शादी कर ली थी. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Rahul Gandhi का 'हाइड्रोजन बम' फटा, किसका वोट घटा बढ़ा? समझें | Bihar Elections 2025