14 साल में इतने बदल गए हैं मन की आवाज प्रतिज्ञा के अंगद यादव, कुणाल कपूर की तस्वीरें देख होंगे हैरान

मन की आवाज प्रतिज्ञा में अंगद यादव का किरदार निभाने वाले एक्टर कुणाल करण कपूर इतने सालों बाद और ज्यादा हैंडसम और स्टाइलिश हो गए हैं. अगर यकीन नहीं आता तो कुणाल की इन तस्वीरों को देखें.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
मन की आवाज प्रतिज्ञा के अंगद यादव यानी कुणाल कपूर का बदला लुक
नई दिल्ली:

स्टार प्लस पर 2009 में आया फेमस टीवी ड्रामा शो मन की आवाज प्रतिज्ञा तो आपको याद होगा, जिसमें पूजा गौर और अरहान बहल ने लीड रोल प्ले किया था. इसमें साइड एक्टर के रूप में अंगद यादव का किरदार निभाने वाले एक्टर कुणाल करण कपूर तो आपको याद होंगे, जिन्होंने बेहतरीन एक्टिंग कर अपने किरदार में जान फूंक दी थी, लेकिन इतने सालों में अंगद उर्फ कुणाल करण कपूर का लुक कितना बदल गया है और अब वो कैसे देखने लगे हैं- देखें.

इस तस्वीर को जरा गौर से देखिए लीन बॉडी, कर्ली हेयर, आंखों में चश्मा लगाया नजर आ रहा ये शख्स कौन है?

Advertisement

कुणाल करण कपूर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं, इंस्टाग्राम पर उनके 1 लाख 13 हज़ार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जिनके लिए वो अपनी डैशिंग तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. अब जरा और तस्वीरों में ही देख लीजिए, इसमें वो काफी हैंडसम लग रहे हैं और गोवा में अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचे थे.

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow Bus Fire BREAKING News: लखनऊ में 15 मई को जली बस का ड्राइवर गिरफ्तार | NDTV India
Topics mentioned in this article