कभी किया था प्रतिज्ञा की ननद कोमल बनकर नाक में दम, 11 साल में पार्वती सहगल का लुक देख होंगे फैंस हैरान

मन की आवाज प्रतिज्ञा शो में कोमल सिंह ठाकुर का किरदार अदा किया था पार्वती सहगल ने. शो को ऑफ एयर हुए तकरीबन 11 साल का समय बीत चुका है. तब से अब तक पार्वती सहगल का लुक कुछ ऐसा है जिसे देखकर आप यकीनन हैरान हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
प्रतिज्ञा सीरियल की एक्ट्रेस पार्वती सहगल का बदल 11 साल में लुक
नई दिल्ली:

उम्र के बेरहम पंजों से बचना आसान नहीं होता. कितनी भी कोशिश कर ली जाए लेकिन चेहरा उम्र की पहचान बता ही देता है, लेकिन मन की आवाज प्रतिज्ञा की कोमल सिंह ठाकुर को देखकर आप भी यही कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि उनके आगे उम्र ने भी घुटने टेक दिए हैं. मन की आवाज प्रतिज्ञा शो में कोमल सिंह ठाकुर का किरदार अदा किया था पार्वती सहगल ने. शो को ऑफ एयर हुए तकरीबन 11 साल का समय बीत चुका है. तब से अब तक पार्वती सहगल का लुक कुछ ऐसा है जिसे देखकर आप यकीनन हैरान हो जाएंगे.

मन की आवाज प्रतिज्ञा शो ने पार्वती सहगल को घर घर का फेवरेट बना दिया था.

मन की आवाज प्रतिज्ञा के अलावपा साल 2013 में पार्वती सहगल एक थी नायका में दिखीं. मौजूदा साल में वो डिस्पैच नाम के शो में नजर आईं.

Advertisement
Advertisement

वर्सेटाइल रोल करने के लिए पार्वती सहगल को अनुपम खेर से प्रेरणा मिलती है. कुछ ही समय पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वो हमेशा अनुपम खेर की पहली फिल्म को याद करती हैं. जब 25 साल के होते हुए भी उन्होंने 75 साल के बुजुर्ग का रोल अदा किया था. और, उसी तर्ज पर चलते हुए अपने काम की छाप छोड़ना चाहती हैं. 

Advertisement
Advertisement

कपिल शर्मा के साथ कॉमेडी सर्कर के सुपरस्टार का टाइटल जीत चुकीं पार्वती सहगल रियल्टी शोज पर भी बड़ा बयान दे चुकी हैं. पार्वती सहगल ने कहा था कि कुछ रियल्टी शोज भी स्क्रिप्टेड होते हैं.

Featured Video Of The Day
चुनौतियों के बीच खुद का Brand बना रहीं USHA Silai School की महिलाएं | Kushalta Ke Kadam