क्या सच में बिग बॉस हाउस में पूजा भट्ट ने छिपा रखा है मोबाइल फोन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो

Bigg Boss OTT 2: पूजा भट्ट क्या बिग बॉस ओटीटी हाउस में मोबाइल का इस्तेमाल कर रही हैं? काफी समय से यह सवाल सोशल मीडिया पर चल रहा था, जिनके बाद पूजा के पास मोबाइल होने के दावे और पुख्ता होते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
क्या बिग बॉस ओटीटी में पूजा भट्ट के पास है मोबाइल फोन?
नई दिल्ली:

बिग बॉस के अब तक के सीजन्स की तरह ही बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन में भी हर दिन कुछ नए खुलासे और धमाके हो रहे हैं. लेकिन इस बार जो हुआ है वैसा शायद बिग बॉस के अबतक के इतिहास में नहीं हुआ होगा. इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज सामने आ रहे हैं, जिन्हें शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि पूजा भट्ट बिग बॉस के घर के अंदर फोन का इस्तेमाल कर रही हैं, जो इस घर में अलाउड नहीं है. इन वीडियो के साथ बिग बॉस फैन्स दावा कर रहे हैं कि पूजा घर में मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रही हैं.

ट्विटर पर शेयर हुए वीडियो में एल्विश यादव, पूजा भट्ट से कहते सुनाई देते हैं कि आज एलिमिनेशन है न? इस पर पूजा कहती हैं आपको ये जानकारी कहा से मिली. इस पर एल्विश कहते हैं, मैंने फोन में देखा. फिर पूजा कहती है, ओ आपने फोन देखा.. मैं शायद उसे बाहर छोड़ आई. जवाब में एल्विश कहते हैं, मैं आपकी कुछ कलरफुल चीजें देख रहा था, तो फोन दिखा.

वहीं एक अन्य वीडियो में बेबिका, पूजा भट्ट से कहती हैं कि मैं आपके बचपन के उस ऐड की क्लिप देखना चाहती हूं. इस पर पूजा कहती है, मैं अभी दिखाऊं आपको, मेरा फोन बाथरूम में रखा है. इस पर जिया हंसने लगती हैं और कहती हैं कि उसे ग्रुप पर शेयर कर दीजिएगा. इन वीडियो के सामने आने के बाद इस बात पर चर्चा तेज हो गई है कि पूजा भट्ट बिग बॉस के घर में फोन का इस्तेमाल कर रही हैं, हालांकि इसे लेकर कोई कंफर्मेशन सामने नहीं आया है.

Featured Video Of The Day
Voter Adhikar Yatra: Rahul Gandhi की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर Prashant Kishor ने ली चुटकी