पीएम मोदी ने भी अरविंद त्रिवेदी के निधन पर जताया शोक, बोले- उन्हें पीढ़ियों तक याद किया जाएगा...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरविंद त्रिवेदी को ट्विटर पर एक फोटो साझा करके श्रद्धांजलि दी है. पीएम के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें वे दिवंगत अभिनेता के साथ नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पीएम मोदी ने अरविंद त्रिवेदी के निधन पर जताया शोक
नई दिल्ली:

लोकप्रिय टीवी सीरियल रामायण में ‘रावण' का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) का निधन हो गया है. अरविंद त्रिवेदी का बीती रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ. उन्होंने 83 की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली. अरविंद त्रिवेदी के निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. टीवी सेलेब्स के साथ-साथ उन्हें बॉलीवुड सितारे भी श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी अरविंद त्रिवेदी को ट्विटर पर एक फोटो साझा करके श्रद्धांजलि दी है.

प्रधानमंत्री मोदी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें वे दिवंगत अभिनेता के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर में दोनों एक-दूसरे से हाथ मिलाते हुए देखे जा सकते हैं. इसे शेयर करते हुए लिखा गया है, ‘हमने श्री अरविंद त्रिवेदी को खो दिया है, जो न केवल एक असाधारण अभिनेता थे बल्कि जनसेवा के प्रति जुनूनी भी थे. भारतीयों की पीढ़ियों के लिए, उन्हें रामायण टीवी धारावाहिक में उनके काम के लिए याद किया जाएगा. अभिनेता के परिवार और प्रशंसकों, दोनों के प्रति संवेदना. ओम शांति'. पीएम मोदी के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. अधिकतर यूजर इस पर ‘ओम शांति' लिख रहे हैं.

Advertisement

मध्य प्रदेश के उज्जैन में जन्मे अरविंद त्रिवेदी के करियर की शुरुआत गुजराती मंच से हुई थी. उन्हें कई गुजराती फिल्मों में अभिनय करते हुए देखा जा चुका है. गुजराती दर्शकों के बीच उनकी अच्छी खासी पहचान थी. अपने शानदार अभिनय के लिए उन्हें कई सारे पुरस्कारों से भी नवाजा गया है. आपको बता दें कि अरविंद त्रिवेदी अब तक लगभग 300 हिंदी और गुजराती फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से लोगों का मनोरंजन कर चुके हैं.

Advertisement

  

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: एक अफवाह और 14 की मौत... हादसे के बाद अब कैसे हैं हालात? | Pushpak Express