टीवी की मासूम 'फुलवा' अब दिखती हैं बेहद ग्लैमरस, गारंटी है तस्वीरें देखकर पहचान नहीं पाएंगे

Phulwa: टीवी शो ‘फुलवा' में नजर आई वो मासूम सी बच्ची तो आपको याद ही होगी. सलवार सूट पहने गले में ताबीज लटकाए, चोटी बांधे फुलवा की एक तस्वीर आपके जेहन में छपी होगी. क्या आप जानते हैं कि वह मासूम सी दिखने वाली फुलवा अब काफी ज्यादा बदल गई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Phulwa: फुलवा फेम एक्ट्रेस को अब पहचानना हुआ मुश्किल
नई दिल्ली:

साल 2011 में आए टीवी शो ‘फुलवा' में लीड रोल में नजर आई वो मासूम सी बच्ची तो आपको याद ही होगी. जी हां, सलवार सूट पहने गले में ताबीज लटकाए, चोटी बांधे फुलवा की एक तस्वीर आपके जेहन में छपी होगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह मासूम सी दिखने वाली फुलवा अब काफी ज्यादा बदल गई है. फुलवा यानी जन्नत जुबैर रहमानी टीवी पर नजर आने वाली सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं. उनकी ग्लैमरस तस्वीरें आपके होश उड़ा देंगी और आप शायद उन्हें पहचान भी नहीं पाएंगे.

जन्नत जुबैर आज टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस में शुमार हैं. इतना ही नहीं जन्नत को सोशल मीडिया सेंसेशन भी कहा जाता है. सोशल मीडिया पर वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जो देखते ही देखते वायरल भी हो जाती हैं. जन्नत की अपने भाई अयान जुबैर के साथ बेहद अच्छी बॉन्डिंग है. अयान भी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर टीवी शोज में नजर आ चुके हैं, दोनों भाई-बहन अक्सर सोशल मीडिया पर भी साथ नजर आते हैं.

29 अगस्त 2001 को जन्नत जुबैर रहमानी का जन्म मुंबई में हुआ था. जुबैर अहमद रहमानी और नाजनीन रहमानी की बेटी जन्नत ने महज 9 साल की उम्र में अभिनय की दुनिया में कदम रखा दिया था. जन्नत ने पहले दिल मिल गए, काशी और आपके आ जाने से जैसे शोज में छोटे-मोटे रोल्स किए लेकिन सीरियल फुलवा में वह लीड रोल में नजर आईं. इस सीरियल में जन्नत की मासूमियत और दमदार अभिनय ने सभी का दिल जीत लिया था.

Advertisement

आज जन्नत टीवी की टॉप की एक्ट्रेस बन चुकी हैं, हालांकि एक खास बात जो जन्नत ने अपनी बारे में कही है वो ये कि वह कभी ऑनस्क्रीन किस नहीं करेंगी. जन्नत ने एक बयान में कहा था कि वह कभी भी ऑनस्क्रीन किस नहीं करेंगी, उनके पेरेंट्स ने उनके लिए ये नियम बनाएं हैं और वे उसे फॉलो करेंगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump का ‘हमला’ – क्या है भारत की तैयारी? NDTV Election Café