नाबालिग से रेप के आरोप पर पर्ल वी पूरी का छलका दर्द, बोले- मां को कैंसर है पिता का निधन हो गया और...

टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी ने नाबालिग से रेप के आरोप पर पहली बार इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने दिल की बात कही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पर्ल वी पुरी का पोस्ट हुआ वायरल
नई दिल्ली:

हाल ही में टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी एक नाबालिग के साथ रेप के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे. पर्ल वी पूरी पर ये आरोप लगने के बाद पूरी टीवी इंडस्ट्री उनके समर्थन में खड़ी नजर आई थी. कई टीवी एक्टर्स ने पर्ल का साथ देते हुए उनके सपोर्ट में लंबे चौड़े पोस्ट साझा किए थे. ऐसे में अब खुद एक्टर पर्ल पुरी ने इस पूरे मामले पर अपने दिल की बात कही है. एक्टर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये अपनी बात रखी है. पर्ल ने इस पोस्ट में खुद को निर्दोष बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है.

पर्ल वी पुरी अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखते हैं, ‘जिंदगी का लोगों को टेस्ट करने का अपना तरीका होता है. कुछ महीने पहले मैंने अपनी नानी मां को खो दिया, जिसके 17वें दिन मेरे पिता का भी देहांत हो गया. उसके बाद मुझे पता चला कि मेरी मां को कैंसर है और उसके बाद ये आरोप. बीते कुछ हफ्ते मेरे लिए बुरे ख्वाब की तरह रहे. रातोंरात मुझे क्रिमिनल की तरह महसूस करवाया गया और वह सब भी तब, जब मेरी मां का कैंसर का इलाज चल रहा था'.

Advertisement

पर्ल आगे लिखते हैं, ‘मैं खुद को हेल्पलेस महसूस कर रहा था, अभी भी स्तब्ध हूं, लेकिन अब मुझे लगता है कि मुझे मेरे फैन्स और शुभ चिंतकों तक पहुंचना चाहिए, जिन्होंने मुझे इस मुश्किल की घड़ी में प्यार किया और मुझे सपोर्ट किया. मुझ पर विश्वास बनाए रखने के लिए धन्यवाद. मुझे अपने देश के कानून और भगवान पर भरोसा है. मेरे लिए दुआ करते रहें'. पर्ल पूरी के इस पोस्ट के बाद फैन्स के ढेरों कमेंट्स आने लगे हैं. सेलेब्स के भी कमेंट्स उनके पोस्ट पर देखने को मिल रहे हैं.  

Advertisement

Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB SPECIAL INTERVIEW: Trump के आने से अमेरिकी पंजाबी कितने खुश? जानें