पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल ने अपनी आवाज से फैंस का दिल जीत लिया है. दोनों की ही डांस और गायकी में केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर छाई रहती है. वहीं हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जहां पवनदीप राजन अरुणिता को पहाड़ी गाना सिखाते नजर आ रहे हैं. दोनों का जुगलबंदी फैंस का दिल जीत रही है. इस वीडियो में अरुणिता की गायकी आपके रोंगटे खड़े कर देगी. इस वीडियो को दोनों के फैन पेज पर शेयर किया गया है. जो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है.
अरुणिता ने गाया पहाड़ी गाना
हाल ही में अरुणिता कांजीलाल और पवनदीप राजन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों की जुगलबंदी साफ दिखाई दे रही है. पवनदीप राजन द्वारा सिखाए गए पहाड़ी गाने को गाती अरुणिता का अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है. वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- क्या बात है आपकी आवाज में मैजिक है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- आपकी आवाज ने मंत्रमुग्ध कर दिया.
कई म्यूजिक वीडियो में साथ काम कर चुके हैं दोनों
आपको बता दें कि सभी के दिलों पर राज करने वाले पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल इंडियन आइडल का खिताब भी जीत चुके हैं. जहां पवनदीप विनर रहे थे वहीं अरुणिता कांजीलाल दूसरे स्थान पर थीं बता दें कि शो के दौरान ही दोनों की केमिस्ट्री ने धूम मचाई थी. दोनों के प्यारे फनी मोमेंट भी शो के दौरान देखे गए थे. इतना ही नहीं दोनों के कई म्यूजिक वीडियो भी साथ में आए थे. जिसे दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला.