इंडियन आइडल के सीजन 12 के विजेता पवन दीप राजन के फैंस के लिए बुरी खबर है. सोमवार सुबह लगभग 3 बजे उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. जिसमें सिंगर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. कार में पवन दीप के अलावा उनके दो और साथी मौजूद थे. हादसे में वो दो लोग भी घायल हुए हैं. फिलहाल सिंगर सहित बाकि लोग अस्पताल में भर्ती हैं. पवन दीप राजन इंडियन आइडल 12 से सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक थे. जिसने अपनी परफॉर्मेंस से जज सहित सभी लोगों का दिल जीत लिया था.
इस बीच सोशल मीडिया पर पवन दीप राजन का इंडियन आइडल 12 से जुड़ा एक ऑडिशन वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने ऐसी परफॉर्मेंस दी कि नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी भी उनकी तारीफ करते हुए नहीं थे. अपनी इस ऑडिशन वीडियो में पवन दीप राजन ने लव आज कल 2 के गाने शायद को गाया. उन्होंने इस गाने को इतने शानदार तरीके से गया कि हर कोई उनका आवाज का दीवाना हो गया. सोशल मीडिया पर पवन दीप राजन के ऑडिशन का वीडियो फिर से वायरल हो रहा है.
सिंगर के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बात करें पवन दीप राजन की एक्सीडेंट की तो ये सड़क हादसा उस समय हुआ जब वो उत्तराखंड से दिल्ली जा रहे थे. उनकी कार की टक्कर हाइवे पर खड़े एक केंटर से हो गई. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झप्पी आने के कारण ये हादसा हुआ है. ये दुर्घटना थाना गजरौला क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर हुई है.