पवनदीप और अरुणिता यूं अपना लंदन वेकेशन कर रहे हैं एंजॉय, वायरल हुई दोनों की रोमांटिक तस्वीरें

इंडियन आइडल 12 फेम पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) और अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) इन दिनों लंदन में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं, जिसकी कुछ फोटो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
पवनदीप और अरुणिता की रोमांटिक फोटो वायरल
नई दिल्ली:

इंडियन आइडल 12 फेम पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) और अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में बने हैं. आए दिन उनके फोटो और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. हालही में दोनों का म्यूजिक वीडियो 'मंजूर दिल' रिलीज हुआ है, जिसे भी फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं इस समय दोनों लंदन में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. जहां से उनकी कुछ फोटो भी सामने आई हैं, जिसमें दोनों रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं.

ये फोटो अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'Let The Adventure Begin'. वहीं फैन्स दोनों को साथ देख काफी खुश हैं. उनकी इन फोटो पर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है ' Pawanu ARU special Amezing jodi', तो दूसरे ने लिखा है 'बहुत शानदार फोटो'.

Advertisement

बता दें, पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के विनर बने थे और अरुणिता (Arunita Kanjilal) सेकेण्ड रनरअप रही थीं. वहीं शो में उनकी सिंगिंग के साथ-साथ पवनदीप संग उनका रोमांटिक एंगल भी काफी देखा गया था. इसी के साथ सोशल मीडिया पर पवनदीप के साथ उनके रोमांटिक डांस भी वायरल होते नजर आते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025: Gujarat ने Bengaluru को 17.5 ओवर में ही 8 विकेट से हरा दिया | Breaking News | NDTV India