Indian Idol 12 Winner: पवनदीप ने जीता इंडियन आइडल 12 का खिताब, ट्रॉफी के साथ मिली स्विफ्ट कार और 25 लाख रुपये

Indian Idol 12 Winner: सोनी टीवी का फेमस म्यूजिक रियलिटी शो इंडियन आइडल का सीजन 12 के विनर पवनदीप बने हैं. उन्होंने 5 कंटेस्टेंट्स को मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Indian Idol 12 Winner: पवनदीप इंडियन आइडल का सीजन 12 के विनर
नई दिल्ली:

सोनी टीवी का फेमस म्यूजिक रियलिटी शो इंडियन आइडल का सीजन 12 (Indian Idol 12 Winner) बीती रात खत्म हो गया है. वहीं इस सीजन के विनर हैं पवनदीप राजन. पवनदीप ने 5 जबरदस्त कंटेस्टेंट्स को हराकर खिताब हासिल किया है. इस सीजन की सेकेंड रनरअप अरुणिता कांजीलाल रही हैं वहीं सायली कांबले थर्ड रनरअप, चौथे स्थान पर दानिश, पांचवे पर निहाल और छठे नंबर पर रहीं शणमुखप्रिया रहीं हैं. ये ग्रैंड फिनाले एपिसोड काफी जबरदस्त रहा था. सभी कंटेस्टेंट ने शानदार परफॉमेंस दी थी.

ग्रैंड फिनाले दौरान पवनदीप की जीत को देख ऑडियंस में बैठी उनकी मां काफी भावुक हो गई थीं. वहीं पवनदीप को अब 'इंडियन आइडल 12' की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. साथ ही उन्हें स्विफ्ट कार और 25 लाख रुपये भी इनाम के तौर पर मिले हैं.

बता दें कि ग्रैंड फिनाले वैसे पांच ही कंटेस्टेंट होते हैं, लेकिन इस सीजन छह फाइलिस्ट रखे गए थे. एक तरफ जहां कंटेस्टेंट का परिवार उनका हौसला बढ़ाने पंहुचा था. वहीं दूसरी ओर अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया, उदित नारायण, हर्ष लिंबाचिया, जय भानूशाली, द ग्रेट खली, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी और जावेद अली, अलका याग्निक, कुमार सानू, विशाल ददलानी, मीका सिंह, भारती सिंह भी शो में पहुंचे थे.

Featured Video Of The Day
New Delhi Terror Alert: Delhi और Punjab Pakistan खुफिया एजेंसी और Bangladesh आतंकियों के निशाने पर