पत्नी और मां बन गई हैं 'पवित्र रिश्ता' के मानव की बहन वंदिता, 14 साल बाद यामिनी की तस्वीरें देख फैंस कहेंगे- अर्चना की ननद...

14 साल बीत जाने के बाद पवित्र रिश्ता का हिस्सा रहे एक्टर्स आज पूरी तरह बदल चुके हैं. वहीं मानव की बहन वंदिता यानी यामिनी ठाकुर बदल चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता को 14 साल बीत गए हैं. लेकिन आज भी फैंस के बीच इस सीरियल की यादें ताजा हैं. जहां मानव यानी दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के बारे में सोशल मीडिया पर अक्सर फैंस पुरानी तस्वीरों के जरिए एक्टर के लिए दिल की बात लिखते हैं तो वहीं अर्चना यानी अंकिता लोखंडे के करियर और उनके अपकमिंग प्रॉजेक्ट्स देखने के लिए बेताब रहते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इस सीरियल में काम करने वाले दूसरे सितारे क्या कर रहे हैं. नहीं तो आज हम आपके लिए अर्चना की ननद और मानव की बहन वंदिता से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं, जो कि भले ही टीवी की दुनिया में एक्टिव नहीं हैं. लेकिन अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं. 

14 साल पुराने सीरियल पवित्र रिश्ता में मानव की छोटी बहन वंदिता यानी एक्ट्रेस यामिनी ठाकुर ने दामोदर और सविता की बेटी का किरदार निभाया था. वहीं यामिनी ने पवित्र रिश्ता के बाद पवित्र बंधन सीरियल में भी काम किया. हालांकि वह इतनी पहचान नहीं बना पाई.

गौरतलब है कि पवित्र रिश्ता साल 2009 में शुरु हुआ था, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे ने मानव और अर्चना का किरदार निभाया था. वहीं इस सीरियल को काफी पसंद किया गया था. इतना ही नहीं इस सीरियल में कई लीप आए. लेकिन फैंस को अर्चना मानव की जोड़ी पसंद आती रही. 

कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान और गिप्पी ग्रेवाल ने किया भांगड़ा

Featured Video Of The Day
Trump ने Hamas को मनाने के लिए Turkey President Erdogan को क्यों बनाया बिचौलिया? | Gaza Peace Plan